×

High Budget Web Series: ये हैं भारत की सबसे महंगी सीरीज, एक एपिसोड में लगे करोड़ों रुपये 

Harsh

Published on:

Follow Us

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

High Budget Web Series: आज के समय में सिर्फ स्क्रीन पर कहानी दिखाने का माध्यम नहीं रह गई हैं, बल्कि वे अपने भव्य सेट, हाई-एंड सिनेमेटोग्राफी और बड़ी स्टारकास्ट के चलते अब ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सीधी टक्कर दे रही हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़्नी+हॉटस्टार पर अब दर्शक सिर्फ कंटेंट नहीं, क्वालिटी भी मांगते हैं और निर्माता इस मांग को पूरा करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में कुछ वेब सीरीज तो ऐसी भी हैं जिनके एक-एक एपिसोड का बजट कई हिंदी फिल्मों के कुल बजट से भी ज्यादा है।

High Budget Web Series

ये हैं कुछ web सीरीज जो काफी हाई बजट में बनायीं गयी हैं – 

रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस

इस थ्रिलर सीरीज में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए और यह वेब सीरीज ब्रिटिश शो ‘लूथर’ का हिंदी अडॉप्शन है। High Budget Web Series की लिस्ट में यह शो सबसे ऊपर आता है क्योंकि इसका कुल बजट करीब ₹200 करोड़ बताया गया और हर एपिसोड पर लगभग ₹21 करोड़ खर्च किए गए।

High Budget Web Series
High Budget Web Series

रुद्र की लोकप्रियता का कारण था इसका इंटेंस प्लॉट, अजय की परफॉर्मेंस और इंटरनेशनल लेवल की प्रोडक्शन क्वालिटी।

हीरामंडी: द डायमंड बाजार 

संजय लीला भंसाली के नाम से ही एक भव्य और शानदार दुनिया की उम्मीद की जाती है। हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा है जो नवाबों के दौर की कहानी को खूबसूरत सेट्स और राजसी वेशभूषा के साथ दिखाता है।

High Budget Web Series
High Budget Web Series

इस High Budget Web Series में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं। इसका कुल बजट भी ₹200 करोड़ से कम नहीं है, जिसने इसे ओटीटी पर अब तक के सबसे भव्य प्रोजेक्ट्स में शामिल कर दिया है।

सेक्रेड गेम्स

नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ ने वेब शो के प्रति लोगों की सोच ही बदल दी। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दमदार अभिनय और अनुराग कश्यप के निर्देशन ने इसे अनोखा बना दिया।

High Budget Web Series
High Budget Web Series

इस सीरीज के दोनों सीजन का बजट लगभग ₹100 करोड़ था और यह भी एक High Budget Web Series के तौर पर जानी जाती है जिसने दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रखा।

मेड इन हेवन 2 

इस सीरीज में दिल्ली की हाई-प्रोफाइल शादियों और उनके पीछे की सच्चाई को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। अमेजन प्राइम पर आई इस सीरीज का दूसरा सीजन लगभग ₹100 करोड़ में बना।

High Budget Web Series
High Budget Web Series

सिनेमेटोग्राफी, कहानी और किरदारों की गहराई ने इसे भी High Budget Web Series की सूची में लाकर खड़ा कर दिया है।

द फैमिली मैन

मनोज बाजपेयी की ये सीरीज आज हर घर में पहचानी जाती है। इसमें एक सरकारी एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो अपनी ड्यूटी और परिवार दोनों को संभालने की जद्दोजहद करता है।

High Budget Web Series
High Budget Web Series

इसके दोनों सीजन को मिलाकर इसका कुल बजट करीब ₹60 करोड़ रहा। भले ही ये दूसरे शोज़ से कम महंगी लगे, लेकिन प्रोडक्शन क्वालिटी, स्टोरी और एक्टिंग के मामले में यह किसी भी High Budget Web Series से कम नहीं है।

अब वेब सीरीज बन चुकी हैं नई पीढ़ी की ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट

आज की High Budget Web Series सिर्फ डिजिटल कंटेंट नहीं, बल्कि नए दौर की सिनेमा क्रांति बन चुकी हैं। इनमें निवेश होने वाला पैसा, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, स्टार कास्ट और निर्देशन — सब कुछ किसी मेगा बजट फिल्म से कम नहीं होता।

अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि विज़ुअल और प्रोडक्शन के मामले में भी शानदार हो, तो ये वेब सीरीज आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :-

Dailynews24 App

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।

Related News

ऐप खोलें
Responsive Sticky Footer Ad (70px Height)