YRKKH Promo: अब सीरियल का प्रोमो आया सामने जाने रूही और अभीर में से किसे चुनेगा अरमान

Published on:

Follow Us

YRKKH Promo: स्टार प्लस का मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ काफी समय से दर्शकों के बीच अपनी धाक जमाए हुए है। इन दिनों सीरियल्स में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर करने के बाद, निर्माता दर्शकों को रोमांचित करने के लिए शो में कुछ नए मोड़ लाने की कोशिश कर रहे हैं। शो का नया गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब मेकर्स ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का बिल्कुल नया प्रोमो लॉन्च किया है। जिसमें नए सितारे रोहित पुरोहित और गर्विता साधवानी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अरमान रूही और अभीरा में से किसी एक को चुनते नजर आ रहे हैं। शो के इस नए प्रोमो को देखने के बाद फैंस आने वाले गाने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें  Akshara Singh की आवाज और उर्वशी के ठुमकों से फरारी गाने ने लूटा दिल

रूही और अभीरा में से अरमान किसे चुनेंगे?

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया और धमाकेदार प्रोमो स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो में रूही (गर्विता साधवानी) और अभीरा (समृद्धि शुक्ला) पूजा के लिए सुसज्जित अरमान के सामने नजर आ रही हैं। वीडियो में अरमान काफी बोझिल नजर आ रहे हैं। वह कर्तव्य या प्रेम में से किसी एक को चुनने के विचार में गलत जगह पर है। रूही चाहती है कि अरमान किसी को भी उसके साथ अपने रिश्ते के बारे में सच्चाई बताए और वह मिसेज अरमान पोद्दार बन जाए।

वहीं अभिरा अरमान का हाथ अपने दिल से बचाना चाहती है। अरमान इस दुविधा में फंस गए हैं कि दोनों में से किसे चुनें। प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अरमान का प्यार अभीरा का सपना है, जबकि रूही अरमान के गाइड की कामना करती है, आखिर अरमान किसका गाइड करेंगे?’ प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कृपया इस प्रेम त्रिकोण को रोकें और रोहित को वापस लाएं।’ एक अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘ये अरमान अभीरा के साथ सही नहीं लगते। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एंटीक अरमान बेहतर हो गया।

यह भी पढ़ें  Sapna Choudhary के धमाकेदार डांस ने लगाई आग बोल तेरे मीठे मीठे वीडियो हुआ वायरल

मार्क्स ने किया था इन रोल को रातों-रात बाहर

आपको बता दें कि रोहित पुरोहित और ग्रेविता सिधवानी ने कुछ समय पहले ही शो में एंट्री की है। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को उनके कथित गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण निर्माताओं द्वारा शो से बाहर कर दिया गया था। रातों-रात चल रहे शो से उनके बाहर होने के बाद मेकर्स नई स्टार-कास्ट पर फोकस कर रहे हैं। लक्षित बाजार ने शो में शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला के बीच की केमिस्ट्री को प्राथमिकता दी। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के फैंस भी उन्हें दोबारा शो में लाने के लिए बेचैन हैं। 

यह भी पढ़ें  Pawan Singh और आस्था सिंह का गाना दिल लेकर भाग जइबे यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

यह भी जाने :-