Lava Yuva Star 2 Price: क्या आप कोई पावरफुल एंट्री लेबल स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे है, तो आप Lava Yuva Star 2 को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि Lava ने आपने नए बजट स्मार्टफोन Lava Yuva Star 2 को सिर्फ ₹6499 में लॉन्च कर दिया है।
Lava Yuva Star 2 स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से 8GB वर्चुअल RAM और साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। ये एंट्री लेबल स्मार्टफोन Radiant Black और Sparkling Ivory कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है। चलिए Lava Yuva Star 2 Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
Lava Yuva Star 2 की कीमत

यदि आपका बजट बहुत ही कम है, और आप यदि आपके लिए या फिर किसी को देने के लिए कोई बेस्ट बजट स्मार्टफोन ढूंढ रहे है। तो आप Lava Yuva Star 2 Smartphone को लेने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ 8GB तक वर्चुअल RAM और 5000mAh बैटरी देखने को मिल जाता है। यदि Lava Yuva Star 2 Price की बात करें, तो इस एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ ₹6,499 है।
Lava Yuva Star 2 Display
Lava Yuva Star 2 Smartphone पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इस एंट्री लेबल प्राइस में काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Lava Yuva Star 2 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.75” का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।
Lava Yuva Star 2 Specifications

Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें इसके कीमत के अनुसार काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Lava Yuva Star 2 Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर UNISOC का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
इस एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन के RAM को हम वर्चुअल RAM फीचर के जरिए 8GB तक काफी आसानी से बढ़ा भी सकते है। और अब यदि हम इस स्मार्टफोन के OS की बात करें, तो Lava Yuva Star 2 Smartphone पर हमें Android 14 Go OS का Os देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के कीमत के अनुसार अच्छा Performance देखने को मिलता है।
Lava Yuva Star 2 Camera
Lava Yuva Star 2 के इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर भी काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है। तो अब यदि Lava Yuva Star 2 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 13MP AI Dual Camera दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Lava Yuva Star 2 Battery
Lava के इस नए स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि एंट्री लेबल प्राइस में काफी पावरफुल बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Lava Yuva Star 2 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 10W तक फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
यह भी पढ़े –
- 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Honor X70i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- Motorola Edge 60s जल्द 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च
- Realme 14T 5G: 6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- REDMI Turbo 4 Pro स्मार्टफोन हुआ 7550mAh बैटरी और 16GB RAM के साथ लॉन्च