Hair Growth Tips: हर किसी को लंबे बाल रखना काफी पसंद है, यदि आप भी आपके बालों को कम समय में कमर तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है। तो आज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसके जरिए कुछ ही समय में आप आपके बालों को कमर तक घना और लंबा कर सकते है। चलिए बालों को जल्दी लंबा करने के नुस्खे के बारे में जानते है।
बालों को लंबा करने के लिए प्याज के रस का करें इस्तेमाल
यदि आपका बाल लंबा और घना नहीं है, तो आप आपके बालों पर प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज के रस के अंदर ऐसे कई तत्व मौजूद होता है, जो की हमारे बालों को जड़ से बढ़ा और घना करने में मदद करता है। आप आपके घर पर प्याज के रस के इस तेल को काफी आसानी से बना सकते है।
यदि प्याज के रस के तेल को बनाने के तरीके के बारे में बताएं, तो आप प्याज के रस के इस तेल को कुछ ही सामग्री का इस्तेमाल करके बना सकते है। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1 बढ़े प्याज को मिक्सर ग्राइंडर से अच्छे से पीस लेना होगा, उसके बाद आपको प्याज के रस को निकाल लेने होगा। फिर प्याज के रस के अंदर 1 कप नारियल का तेल साथ ही एक या दो विटामिन E कैप्सूल का लिक्विड डाल कर अच्छे से रस के अंदर मिला लेना होगा।
प्याज के रस के साथ नारियल तेल और साथ ही Vitamin E कैप्सूल का लिक्विड अच्छे से मिला लेने के बाद आपको उस मिश्रण को हफ्ते में 3 से 4 बार काफी अच्छे से बालों पर लगाना होगा, और फिर आपको उसे कम से कम 1 से 1½ घंटे के लिए ऐसे ही छोर देना होगा। उसके बाद 1 या 1½ घंटे बाद आपको बालों को अच्छे से Shampoo से धो लेना होगा। आप चाहे तो विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं भी कर सकते है। प्याज के रस से आपको हेयर ग्रोथ का रिजल्ट जल्दी देखने को मिल जाएगा।
बालों को कमर तक लंबा करने के लिए करी पत्ते का करें इस्तेमाल
आप प्याज के रस के साथ चाहे तो करी पत्ते का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि करी पत्ते के अंदर भी ऐसे कई तत्व मौजूद है जो हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। करी पत्ते सिर्फ आपके बालों को कमर तक लंबा ही नहीं करता है बल्कि वह आपके बालों को घना और काला करने में भी काफी मदद करता है।
साथ ही करी पत्ता आपके बालों को डैंड्रफ होने से भी बचाता है। और इसे काफी पुराने समय से इस्तेमाल भी किया जाता आ रहा है। अब यदि करो पत्ता को बालों में लगाने के तरीके के बारे में बताएं, तो आपको बालों में करो पत्ता को लगाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल को थोड़ा गरम करना होगा उसके बार आपको करी पत्ते को अच्छे से धोकर नारियल के तेल के अंदर लगभग 1 से 2 घंटे के लिए रखना होगा।
नारियल तेल के अंदर करी पत्ते को डालने के बाद, आपको सुबह नहाने से पहले बालों में नारियल तेल और साथ ही करी पत्ते के मिश्रण को काफी अच्छे से बालों में जर तक अच्छे से लगाना होगा। उसके बाद आप आपके बालों को शैंपू या फिर कंडीशनर से धो सकते हैं। और हां आप चाहे तो नारियल तेल के अंदर करी पत्ते के पावडर को भी डाल सकते है। और यदि आप इसे हफ्ते में सिर्फ 2 या 3 दिन भी लगाते है, तो आप आपके बालों को सिर्फ कुछ ही महीने के अंदर आपके कमर तक लंबा कर सकते है।
-
- 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A16 5G हुआ लॉन्च
- iPhone 13 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹40,999! अभी तक का बेस्ट ऑफर
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- Wow! सिर्फ ₹8499 में खरीदे 8GB RAM वाला Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस