Long Hair Remedies: आज हर किसी को लंबे घने बाल रखना काफी पसंद है, शायद आपको भी आपके कमर या फिर घुटनों तक लंबे घने बाल रखना काफी पसंद होगा। लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी धीमा है, और आप यदि आपके बालों को काफी तेजी से घुटनों तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है।
तो आप चाहे तो आपके बालों में नारियल तेल के साथ मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि नारियल तेल और मेथी दोनों ही बालों के ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद है। आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि मेथी के दानों का इस्तेमाल करके आप सिर्फ आपके बालों को तेजी से लंबा ही नहीं बल्कि बालों को काफी घना और साथ ही मजबूत भी कर सकते है।
Long Hair Remedies: मेथी के दानों का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट
क्या आप आपके बालों को तेजी से लंबा साथ ही घना करना चाहते है, यदि हां तो आप आपके बालों में मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते है। मेथी के दानों के अंदर काफी अधिक मात्रा में सल्फर और साथ ही कई पौष्टिक तत्व मौजूद होता है, जो की बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है। और साथ ही बालों को घना और मजबूत करने में भी काफी अहम भूमिका निभाता है।
बालों यदि आपके बालों में मेथी के दानों के पेस्ट का इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले 1 कप पानी में 2 चम्मच मेथी के दानों को डालकर रातभर भिगोकर रखना होगा। उसके बाद अगले दिन आपको मेथी से पानी को अलग करके मेथी के दानों को अच्छे से पीस लेना होगा। फिर मेथी के पेस्ट के अंदर आपको 2 से 3 चम्मच नारियल तेल डाल कर उसे अच्छे से मिला लेना होगा।
मेथी के पेस्ट और साथ ही नारियल तेल को अच्छे से मिला लेने के बाद, आपको इस मिश्रण को कुछ देर के लिए ऐसे ही धूप में रख देना होगा उसके बाद आपको इस मिश्रण को हफ्ते में 2 से 3 दिन बालों में अच्छे से 30 मिनिट के लिए लगाकर रखना होगा। उसके बाद बालों को शैंपू से अच्छे से धो लेना होगा। इस मिश्रण का इस्तेमाल यदि सही से करते है, तो आप तेजी से बालों को घुटनों तक लंबा कर सकते है।
Read More:
- Bullet को मिट्टी में मिला देगी Triumph Speed T4 बाइक, मिलेगी 400cc की इंजन!
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- OLA की बत्ती गुल कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 175KM की रेंज!
- 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ POCO M7 Pro 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 50MP कैमरा, 16GB तक RAM के साथ OPPO Reno 13 Pro जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस