Long Hair Tips: सभी महिलाओं को लंबे बाल रखना काफी अच्छा लगता है, क्या आप भी आपके बालों को आपके कमर या घुटनों तक लंबा और साथ ही घना करना चाहते है। लेकिन यदि आपको लग रहा है कि आपके बालों का ग्रोथ (Growth) बिल्कुल ही रुक गया है। तो आज हम आप सभी को कुछ ऐसे उपयोगी घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसे आप यदि बालों में लगते है। तो आप बालों को फट से आपके कमर तक लंबा कर सकते है। साथ ही आप बालों को काफी मजबूत भी कर सकते हैं। चलिए बालों को लंबा कैसे करें कि कुछ उपयोगी घरेलू नुस्खों के बारे में अच्छे से जानते हैं।
बालों को लंबा कैसे करें
हर किसी के बालों का ग्रोथ अलग अलग होता है। किसी के बालों का ग्रोथ बहुत ही ज्यादा तेजी से होता है तो वहीं किसी के बालों का ग्रोथ बहुत ही धीमा होता है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलूं नुस्खे है जिसे यदि आप सही तरीके से आपके बालों में लगाते है तो आप सिर्फ आपके बालों को कम समय में लंबा ही नहीं बल्कि घना भी कर सकते है। चलिए बालों को घरेलू तरीके से कैसे लंबा करें के उपयोगी तरीके के बारे में जानते है –
Long Hair Tips: बालों में प्याज के रस का करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे बाल
क्या आपके बालों का ग्रोथ एकदम ही रुक गया है? यदि हां तो आप आपके बालों में प्याज के रस के इस्तेमाल कर सकते है। प्याज का उपयोग सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं बल्कि प्याज के रस का इस्तेमाल काफी समय से बालों में भी किया जा रहा है। साल 2014 के एक स्टडी के अनुसार प्याज का रस बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से बढ़ाने ने काफी क्याद मदद करता है।
आप आपके बालों को यदि काफी तेजी से घना साथ ही लंबा करना चाहते है, तो आप आपके बालों में प्याज के रस का उपयोग कर सकते है। प्याज के रस के अंदर ऐसे कई तत्व मौजूद रहता है जो की ना सिर्फ हमारे बालों के के ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि प्याज का रस हमारे बालों को मजबूत करने में भी काफी मदद करता है। चलिए प्याज के रस को बालों में कैसे लगाएं के संपूर्ण तरीके के बारे में अच्छे से जानते है।
- बालों में प्याज के रस को लगाने के लिए सबसे पहले 2 छोटे साइज के प्याज को पीस लेना होगा।
- 2 छोटे साइज के प्याज को पीस लेने के बाद आपको प्याज के रस को अच्छे से निकाल लेना होगा।
- प्याज के रस को निकाल लेने के बाद आपको प्याज के रस के अंदर 2 से 3 चम्मच नारियल तेल को डालना होगा।
- अब आपको प्याज के रस और नारियल तेल को अच्छे से मिला लेना होगा। और फिर उस मिश्रण को आपको बालों में लगाना होगा।
प्याज के रस और नारियल तेल के मिश्रण को अच्छे से बालों में लगा लेने के बाद, उस मिश्रण को 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोर देना होगा। उसके बाद आपको बालों को अच्छे से शैंपू से या फिर ऐसे ही धो लेना होगा। यदि आप इसे हफ्ते में सिर्फ 2 से 3 दिन भी अच्छे से करते है तो भी आपको इस मिश्रण का रिजल्ट 1 से 2 महीने के अंदर देखने को मिल जाएगा। आप चाहे तो इस मिश्रण में विटामिन E कैप्सूल के लिक्विड को भी मिला सकते है।
बालों में मेथी के पेस्ट का करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे बाल
इसी के साथ आप चाहे तो रात भर १ कप मेथी के दानों को भिगोकर रख सकते है, उसके बाद पानी को मेथी के दानों को पानी से अलग करके उसे पीस ले। उसके बाद मेथी के पेस्ट के ऊपर आपको 4 से 5 चम्मच नारियल तेल दाल कर उस मिश्रण को थोड़ा गरम कर लेना होगा। पेस्ट को गरम करने के बाद आपको उस मिश्रण को ठंडा भी करना होगा। यह मिश्रण ठंडा हो जाने के बाद आपको इस मिश्रण को बालों में लगाना होगा। बता दे की मेथी के अंदर काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है जो की हमारे बालों के लिए काफी अच्छा है। और यह बालों के ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ता है।
यह भी पढ़े:-