Yellow Teeth Cleaning Tips: पीले दांतो को फट से सफेद करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Souradeep

Published on:

Follow Us

Yellow Teeth Cleaning Hack: क्या आप आपके पीले दांतो से काफी ज्यादा परेशान हो गए है, और क्या आप इससे छुटकारा पाना चाहते है। तो आज हम एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप आपके पीले दांतो को आसानी से सफेद कर सकते है। 

पीले दांतो के कारण हमारा कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। हमें हमेशा हमारे दांतों को साफ रखना जरूरी है। क्योंकि यह सिर्फ हमारे सुंदरता को निखारता ही नहीं है बल्कि इसी के साथ दांतों की सफाई करना स्वस्थ के लिए जरूरी है। तो चलिए पीले दांतो को आसानी से सफेद कैसे करें के सभी घरेलू तरीके के बारे में जानते है। 

Yellow Teeth Cleaning Tips: पीले दांतो को सफेद करने के लिए नींबू रस और नमक का करें इस्तेमाल 

क्या आपके दांत पीले हो गए हैं और क्या आप दांतों को पहले जैसा सफेद बनाना चाहते हैं। यदि हां तो आप आपके दांतों में नींबू का रस और साथ ही नमक का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि इस तरीके से आप आपके दांतों से पीलापन को आसानी से हटा सकते है। 

दानों के पीलापन को हटाने के लिए आपको दिन में दो बार ब्रश करना काफी जरूरी है। साथ ही आप आपके दांतों से पीलेपन को दूर करने के लिए नींबू के रस में नमक मिलाकर दांतों पर रगड़ भी सकते है। इससे आप आपके दांतों से काफी आसानी से पीलापन दूर सकते है। लेकिन दांतों में इसका इस्तेमाल ज्यादा ना करें। 

Yellow Teeth Cleaning Tips: पीले दांतो को फट से सफेद करने के लिए बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Yellow Teeth Cleaning Tips Baking Soda

पीले दांतो को फट से सफेद करने के लिए आप चाहे तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते है, क्यूंकि बेकिंग सोडा पीले दांतो को तेजी से सफेद करने में काफी मदद करता है। बेकिंग सोडा सिर्फ पीले दांतो को सफेद करने में ही नहीं बल्कि दांतों के दुर्गंध को भी काफी आसानी से और झटपट दूर करने में मदद करता है। 

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल पीले दांतो को सफेद करने के लिए यदि करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले टूथपेस्ट को ब्रश में लगाना होगा। उसके बाद आपको टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर 2 से 3 मिनट तक अच्छे से ब्रश करना होगा। ब्रश करने के बाद आपको अच्छे से कुल्ला करना होगा। 

यदि आप बेकिंग सोडा को आपके टूथपेस्ट के साथ ऐसे लगाकर ब्रश करते है, तो आसानी से आओ आपके पीले दांतो को सफेद कर सकते है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल दांतों में हफ्ते में 1 या 2 बार ही करना चाहिए। इसका इस्तेमाल दांतों में ज्यादा नहीं करना चाहिए। इससे दांतों के इनैमल को नुकसान भी पहुंच सकता है। 

Read More:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।

App में पढ़ें