24घंटे घर की रखवाली के लिए Xiaomi लाया है अपना शानदार Xiaomi 360 Home Security Camera

Harsh
By
On:
Follow Us

Xiaomi 360 Home Security Camera: आज के समय में बढ़ती हिंसा और बुराई के बीच सेक्युरिटी कैमरा का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। ऑफिस, दुकान, फैक्ट्री से लेकर घरों के बाहर तक सेक्युरिटी कैमरा देखने को मिलता है। अपनी फैमिली कि सेक्युरिटी को बढ़ाने के लिए लोग अपने घरो में सेक्युरिटी कैमरा लगाते है। सेक्युरिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने शानदार गैजेट Xiaomi 360 Home Security Camera 2k को लॉन्च किया है जिसकी कीमत रेंज 3,299 रूपये बताई जा रही है। यह शानदार सेक्युरिटी कैमरा 24 घंटे आपके घर या ऑफिस की रखवाली करता है।

Xiaomi 360 Home Security Camera
Xiaomi 360 Home Security Camera

Xiaomi 360 Home Security Camera

घर से दूर रहने वाले लोगो को अपने घर और परिवार की सेफ्टी की चिंता लगी रहती है ऐसे में लोग अक्सर अपने घर में सेक्युरिटी कैमरे का इस्तेमाल करते है जिससे वो घर से दूर रहकर भी अपने घर में नजर रख सकते है। इस सुविधा के लिए Xiaomi ने अपने 360 Home Security Camera भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 3,299 रूपये के साथ लॉन्च किया गया है। इस सेक्युरिटी कैमरा को आप कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है। इसमें आपको जबरदस्त स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Xiaomi 360 Home Security Camera Features

दोस्तों यदि इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो Xiaomi के 360 होम सेक्युरिटी कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इस कैमरे में 3 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा रहा है जो f/1.6 अपर्चर के साथ दिया जा रहा है। इसमें 1920 x 1080 पिक्सल रेजोलेशन के साथ FHD वीडियो और 2304 x 1296 पिक्सल रेजोलेशन के साथ 2k वीडियो रिकॉर्डर कैमरा मिलता है। इसमें 360 डिग्री और 180 डिग्री का व्यूइंग एंगल लेंस मिलता है। इसमें कोई भी ब्लाइंड स्पॉट नही दिया जाता है जिससे आपको इस सेक्युरिटी कैमरा में वाइड डायनामिक रेंज मिलती है।

यह सेक्युरिटी कैमरा अंडरएक्सपोज्ड और ओवरएक्सपोज्ड कन्डीशन में भी आपको बेस्ट रिजल्ट देता है। इसमें ह्यूमन ट्रेकिंग फीचर के साथ AI ह्यूमन डिटेक्शन फीचर भी दिया जाता है। यह कैमरा गलत अलार्म को फ़िल्टर करता है और कम रोशनी में भी यह कैमरा बेहतरीन और कलर्ड फुटेज कैप्चर कर सकता है। इसमें इफेक्टिव नाईट विजन के लिए IR लाइट्स भी दी जा रही है। यह सेक्युरिटी कैमरा टू वे वीडियो कॉलिंग सपोर्ट के साथ 256GB की माइक्रो SD कार्ड स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आप आसानी से इसे स्क्रू के जरिये कही भी सेट कर सकते है।

Xiaomi 360 Home Security Camera Price

Xiaomi के इस जबरदस्त Xiaomi 360 Home Security Camera की कीमत के बारे में बात करें तो यह कैमरा 3,299 रूपये के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यह सेक्युरिटी कैमरा अमेजन और फ्लिप्कार्ट में डिस्काउंट ऑफर के साथ कम कीमत में मिल सकता है इसके साथ ही आप इस सेक्युरिटी कैमरे को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।

Xiaomi 360 Home Security Camera
Xiaomi 360 Home Security Camera

कन्क्लूजन

Xiaomi का यह शानदार सेक्युरिटी कैमरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है इस कैमरे में बेस्ट फीचर्स के साथ साथ दमदार क्वालिटी का लेंस मिलता है और 360 व 180 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment