12GB RAM के साथ iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी दमदार स्पेसिफिकेशंस

Souradeep
By
On:
Follow Us

iQOO Z9s Specifications – iQOO के Smartphones को ज्यादातर लोग दमदार Performance के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। iQOO ने भारत में मिड रेंज सेगमेंट आपने दो नए 5G स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को लॉन्च कर दिया है। 

iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन को भारत में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन पर हमें iQOO के तरफ से 3D Curved डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। और यह स्मार्टफोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। तो चलिए iQOO Z9s Specifications के बारे में जानते है।

iQOO Z9s Price In India 

iQOO Z9s Price In India
iQOO Z9s Price In India

iQOO Z9s स्मार्टफोन को भारत में 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO Z9s Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है। और यदि इस स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹23,999 है। 

iQOO Z9s स्मार्टफोन की डिस्प्ले 

iQOO Z9s के इस मिड रेंज सेगमेंट वाले 5G स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। iQOO Z9s Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.77” का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 

iQOO Z9s की पावरफुल स्पेसिफिकेशंस  

iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से काफी दमदार Performance देखने को मिल जाता है। यदि iQOO Z9s प्रोसेसर की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी अच्छा Gaming Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि इस स्मार्टफोन के GPU की बात करें, तो हमें Mali G615 का GPU देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन का Antutu Score 7 लाख से भी ज्यादा है। मिड रेंज बजट के अनुसार इस 5G स्मार्टफोन पर काफी दमदार प्रोसेसर दिया गया है।  

iQOO Z9s की जबरदस्त कैमरा 

iQOO Z9s Camera
iQOO Z9s Camera

iQOO Z9s स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जो की 50MP Sony IMX प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।  

iQOO Z9s की दमदार बैटरी

iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। iQOO Z9s 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है। जो की 44W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

अब अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 रेटिंग, डुअल स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ आता है। वहीं ओएस की बात करें, तो हमें एंड्राइड 14 पर आधारित फन टच ओस 14 का OS देखने को मिल जाता है। 

Souradeep

Souradeep

Hey, it's me, Souradeep. I'm a Hindi content writer with over three years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment