दो डिस्प्ले और 8GB RAM के साथ Lava Blaze Duo स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च, लॉन्च से पहले जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Lava Blaze Duo Launch Date: सस्ते कीमत में दमदार Performance के मामले में Lava के Smartphones को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है। Lava जल्द ही भारत में दो डिस्प्ले के साथ आपने नए बजट स्मार्टफोन Lava Blaze Duo को लॉन्च करने वाले है। 

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन पर हमें काफी किफायती कीमत में दो डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। हमें Lava के इस स्मार्टफोन पर 8GB तक RAM साथ ही 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है। चलिए Lava Blaze Duo Specifications के बारे में जानते है। 

Lava Blaze Duo Launch Date 

Lava बहुत ही जल्द दो डिस्प्ले के साथ आपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze Duo को लॉन्च करने वाले है। इस किफायती स्मार्टफोन का लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। जानकारी के लिए बता दे कि Lava Blaze Duo स्मार्टफोन Lava Agni 3 का सस्ता वेरिएंट होने वाल है। 

Lava Blaze Duo के इस स्मार्टफोन पर हमें किफायती कीमत में सिर्फ दो डिस्प्ले ही नहीं बल्कि Lava के तरफ से काफी दमदार और साथ ही स्मूथ Performance भी देखने को मिलने वाला है। Lava Blaze Duo Launch Date की यदि बात करें, तो यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाला है। 

Lava Blaze Duo Specifications

Lava Blaze Duo Display 

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि Lava के तरफ से काफी बढ़ा प्राइमरी डिस्प्ले साथ ही अलग से एक बैक डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है। Lava Blaze Duo Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का बढ़ा सा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और वहीं बैक पर 1.58” का डिस्प्ले देखने को मिलता है। 

Lava Blaze Duo Specifications 

Lava Blaze Duo के इस स्मार्टफोन पर हमें दो डिस्प्ले के साथ किफायती कीमत में दमदार Performance भी देखने को मिलता है। यदि Lava Blaze Duo Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से MediaTek Dimensity 7025 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं एंड्रॉयड 15 का OS देखने को मिलता है। 

Lava Blaze Duo Camera

Lava Blaze Duo Camera
Lava Blaze Duo Camera

Lava Blaze Duo एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, इस दो डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है। Lava Blaze Duo Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 64MP का ड्यूल कैमरा और फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Lava Blaze Duo Battery

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन 16 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। यदि आप किफायती कीमत में दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो आप Lava Blaze Duo स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच सकते है। यदि Lava Blaze Duo Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh बैटरी देखने को मिल सकता है।