Motorola Razr 50D Price: भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी मोटरोला के Smartphones को लोग पावरफुल प्रदर्शन के कारण काफी पसंद करते है। मोटरोला जल्द ही 8GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Razr 50D स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाले है। जो कि एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। चलिए Motorola Razr 50D Specifications के बारे में जानते है।
Motorola Razr 50D Launch Date
Motorola जल्द ही आपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50D स्मार्टफोन को दमदार Performance के साथ लॉन्च करने वाले है। यदि Motorola Razr 50D Launch Date की बात करें, तो मोटरोला अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाले है। अब यदि Motorola Razr 50D Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत ¥114950 है। जो INR के हिसाब से ₹64,000 होता है।
Motorola Razr 50D Display
Motorola Razr 50D एक फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को अभी जापान में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। यदि Motorola Razr 50D Display की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर 6.9” का फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दिए गया है। वहीं फोल्ड करने के बाद 3.6” का कवर डिस्प्ले दिया गया है।
Motorola Razr 50D Specifications
Motorola के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा pOLED डिस्प्ले ही नहीं बल्कि Motorola के तरफ से काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Motorola Razr 50D Specifications की बात करें, तो हमें MediaTek Dimensity 7300X SoC का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Motorola Razr 50D Camera & Battery
हमें Motorola के इस स्मार्टफोन पर दमदार Performance के साथ काफी जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। यदि Motorola Razr 50D Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा और फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं Motorola Razr 50D Battery की बात यदि करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4000mAh बैटरी दिया गया है।
- 50MP कैमरा के साथ Moto G35 5G स्मार्टफोन जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत
- सिर्फ ₹6,999 में! 8GB तक RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Lava O3 Pro हुआ लॉन्च
- Realme 14X 5G भारत में 16MP सेल्फी कैमरा के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 8GB RAM के साथ Lava Blaze Duo स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च, लॉन्च से पहले जाने स्पेसिफिकेशंस