6000mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ Realme 14 5G का जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Realme 14 5G Price: हाल ही में थाईलैंड के मार्केट में realme ने आपने Realme 14 5G स्मार्टजन को लॉन्च किया है। अब जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन पर हमें Realme के तरफ से सिर्फ 12GB तक RAM, 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा देखने को मिलता है। तो चलिए Realme 14 5G Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Realme 14 5G Price 

Realme 14 5G Price 
Realme 14 5G Price

Realme 14 5G स्मार्टफोन अभी थाईलैंड के मार्केट में लॉन्च हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द ये स्मार्टफोन मिड रेंज प्राइस में भारत में भी लॉन्च हो सकता है। Realme 14 5G Price की यदि बात करें, तो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत TBH 13,900 जो INR के अनुसार ₹35,250 के करीब होता है। और वहीं 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत TBH 15,999 जो भारतीय रुपए यानी INR के अनुसार ₹40,600 के करीब होता है। 

Realme 14 5G Display 

Realme 14 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ मिड रेंज प्राइस में बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Realme 14 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Realme 14 5G Specifications 

Realme 14 5G Specifications 
Realme 14 5G Specifications

Realme 14 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में Snapdragon 6 Gen 4 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। वहीं स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो 12GB तक RAM साथ ही 512GB तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।   

यह भी पढ़ें  Free Fire Max Redeem Code आज ही पाएं Free Diamonds Skins और जबरदस्त इन गेम रिवॉर्ड्स

Realme 14 5G Camera  

Realme 14 5G Camera  
Realme 14 5G Camera

Realme 14 5G के फ्रंट और बैक पर सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अब यदि Realme 14 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक और 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें 16MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Realme 14 5G Battery 

Realme 14 5G पर हमें सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें, तो 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह पावरफुल बैटरी 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी करता है। 

यह भी पढ़ें  सिर्फ 12 मिनट मे होगा फुल चार्ज चार्ज, खरीदे 7200mAH की बैटरी और 200MP कैमरा वाला Vivo Y200 5G

Read More: