Samsung Galaxy M56 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगी 50MP ट्रिपल कैमरा

Souradeep

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy M56 5G Launch Date: Samsung बहुत ही जल्द भारत में आपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाले है। हमें Samsung के इस स्मार्टफोन पर कन्फर्म 50MP ट्रिपल कैमरा देखने को मिलने वाला है। 

लेकिन Samsung Galaxy M56 5G के इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी किसी भी तरह की कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। यदि Samsung Galaxy M56 5G इंडिया लॉन्च डेट की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 17 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। तो चलिए Samsung Galaxy M56 5G लीक स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।

Samsung Galaxy M56 5G Display (Confirm) 

Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज के बारे में कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन Samsung ने ये कन्फर्म किया है, की sAMOLED+ पंच होल डिस्प्ले इस स्मार्टफोन पर कन्फर्म दिया जाएगा। और बता दे कि यह डिस्प्ले Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च होगा। 

Samsung Galaxy M56 5G Specifications (Leak) 

Samsung Galaxy M56 5G Specifications
Samsung Galaxy M56 5G Specifications

Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन Performance के मामले में काफी पावरफुल होने वाला है। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ लीक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन पर Exynos 1480 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़ें  होली के मौके पर Samsung के इस फोन पर मिल रहा है बंपर ऑफर जानें इसका EMI और फीचर्स के बारे में 

Samsung Galaxy M56 5G Camera (Confirm) 

Samsung Galaxy M56 5G Camera
Samsung Galaxy M56 5G Camera

Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन पर हमें Samsung के तरफ से काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि हम इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इसके बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 12MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Samsung Galaxy M56 5G Battery (Leak) 

Samsung के तरफ से Samsung Galaxy M56 5G के बैटरी के बारे में भी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आता है। लेकिन लीक हुए रिपोर्ट के मुताबिक 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। जो 45 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़ें  OPPO 200MP कैमरा और 156W फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च करने जा रही OPPO K13 X 5G स्मार्टफोन

Read More: