realme GT 6T 5G Price: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आप realme GT 6T 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर अभी ₹9,000 का कूपन डिस्काउंट चल रहा है।
realme GT 6T 5G एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें 32MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 5500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। चलिए realme GT 6T 5G Discount Offer साथ ही इसके Specifications के बारे में भी अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है।
realme GT 6T 5G Discount Offer

realme GT 6T 5G एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर अभी ₹5000 का कूपन डिस्काउंट चल रहा है और ₹4000 की कटौती की गई है। जिसके तहत इस मिड रेंज स्मार्टफोन को आप अभी ₹9,000 के डिस्काउंट में खरीद सकते है।
realme GT 6T 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। realme GT 6T 5G के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹32,999 है, लेकिन ₹4000 के कटौती के बाद अभी इसकी कीमत ₹28,998 में।
इस स्टोरेज वेरिएंट के ऊपर Amazon पर ₹5 हजार का कूपन डिस्काउंट भी चल रहा है, जिसे Apply करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को ₹5,000 के डिस्काउंट ऑफर के बाद सिर्फ ₹23,999 में खरीद सकते है। इस प्राइस में यह आपके लिए एक अच्छा डील हो सकता है।
realme GT 6T 5G Display
realme GT 6T 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज बजट प्राइस में फ्लैगशिप सेगमेंट का डिजाइन देखने को मिलता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि realme GT 6T 5G Display की बात करें, तो 6.78” का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
realme GT 6T 5G Specifications

realme के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज देखने को मिलता है। और वहीं इस 5G स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 1.5M से ज्यादा Antutu Score के साथ आता है।
realme GT 6T 5G Camera

realme GT 6T 5G स्मार्टफोन सेल्फी और फोटोग्राफी के मामले में भी काफी जबरदस्त है, यदि realme GT 6T 5G Camera की बात करें। तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा दिया गया है।
realme GT 6T 5G Battery
realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि realme GT 6T 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5500mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 120 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
Read More:
- सिर्फ ₹6,999 में Lava Shark हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ 50MP कैमरा
- 16GB RAM और 5700mAh बैटरी के साथ Oppo Find X8s जल्द होगी लॉन्च
- 6000mAh बैटरी और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ POCO F7 Pro हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 16GB RAM और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo Y39 5G जल्द भारत में होगी लॉन्च, जाने कीमत