iPhone Pro जैसा कैमरा मिलेगा Realme C53 फोन में, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Harsh
By
On:
Follow Us

Realme C53: Realme स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी इन दिनों बेहतरीन और नए अपडेशन के साथ अपने फोन को मार्किट में पेश कर रही है। आपको बता दें कि हाल ही में Realme कम्पनी अपने एक और जबरदस्त स्मार्टफोन Realme C53 को मार्किट में पेश कर रही है। यह फोन बेहतरीन क्वालिटी और फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियत है इसमें मिलने वाला iPhone Pro के जैसा दमदार कैमरा फीचर जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है।

Realme C53 Smartphone

मार्किट में Realme ने उतारा अपना नया C53 स्मार्टफोन जो कि बहुत ही कम कीमत और लक्जरी फीचर के साथ मार्किट में लॉन्च हुआ है। यह फोन काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को मार्किट में उतारकर ग्राहकों के दिल में अपनी खास जगह बनाना और मार्किट में अपना विस्तार करना Realme की प्लानिंग है।

Realme C53
Realme C53

आपको बता दें कि रियलमी का यह शानदार और लक्जरी स्मार्टफोन अपने प्रीमियम और स्मार्ट फीचर के साथ मार्किट में मौजूद लक्जरी स्मार्टफोन iPhone को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। अगर आप भी बेहद सस्ती कीमत वाले इस फोन को लक्जरी फीचर और दमदार कैमरा फीचर के साथ खरीदना चाहते है आइये सबसे पहले इस फोन के बारे में विस्तार से बात करते है।

Realme C53 Price and Variant

सबसे पहले Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रूपये और 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मार्किट में 11,999 रूपये के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको चैम्पियन गोल्ड और चैम्पियन ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। आप इस फोन को ई कॉमर्स की साइट अमेजन और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है यह फोन बेहद सस्ते और किफायती दाम पर मिल रहा है।

Realme C53 Features

अब रियलमी के C53 स्मार्टफोन के प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की दमदार और बड़ी LCD स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। हाई परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Realme ने UnisoT612 OCTACORE प्रोसेसर मिलता है यह आपके फोन को हाई प्रोसेसिंग पावर मिलती है। Realme C53 स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Realme C53 स्मार्टफोन में लक्जरी iPhone के जैसे फीचर वाला Mini Capsule फीचर दिया जाता है साथ में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 mm का हेडफोन जैक मिलता है।

Realme C53 Camera Setup

Realme ने अपने इस दमदार C53 स्मार्टफोन में दमदार और लक्जरी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक अन्य मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस मिलता है साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है। इस फोन के बैक पैनल का कैमरा डिजाईन iPhone Pro के जैसा मिलता है। इस दमदार कैमरा के से आपको फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बेस्ट एक्सपीरियंस मिलता है। इस फोन में बैटरी पावर के लिए रियलमी ने 5000 mAh की दमदार और मजबूत बैटरी शामिल की है जो 18w फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है यह बैटरी आपके फोन को लम्बे समय तक चलने में मदद करती है।

Realme C53
Realme C53

कन्क्लूजन

Realme के इस जबरदस्त और लक्जरी स्मार्टफोन Realme C53 में बेहद दमदार और शानदार फीचर शामिल किए गए है। इस फोन में रियलमें ने आईफोन के जैसे फीचर्स एड किये है जो ग्राहकों को इस फोन की तरफ अट्रैक्ट कर रहे है। ग्राहकों को रियलमी का यह नया स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि Realme C53 स्मार्टफोन मार्किट में मौजूद आईफोन को जबरदस्त टक्कर दे रहा है। आपको इस लक्जरी स्मार्टफोन को बेहद ही सस्ते और किफायती दाम के साथ आसानी से अपना वना सकते है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]