8GB RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Samsung Galaxy A26 5G हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy A26 5G Price: भारत में Samsung ने आपने A सीरीज के नए दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy A26 5G को 8GB तक RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ मिड रेंज प्राइस में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Samsung Galaxy A26 5G Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है। 

Samsung Galaxy A26 5G Price 

Samsung Galaxy A26 5G Price 
Samsung Galaxy A26 5G Price

Samsung Galaxy A26 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, Samsung ने आपने इस 5G स्मार्टफोन को भारत में 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च कर दिया है। तो यदि Samsung Galaxy A26 5G Price की बात करें।

 तो इस 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹24,999 है। और वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM और साथ ही 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹27,999 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन Awesome Peach, Awesome Mint, Awesome White और Awesome Black कलर में उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy A26 5G Display 

Samsung Galaxy A26 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में काफी प्रीमियम डिजाइन और साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। अब यदि Samsung Galaxy A26 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.7” का बढ़ा सा फुल एचडी प्लस पंच होल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट भी करता है। 

यह भी पढ़ें  EMI पर खरीदे 5000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाली Motorola G35 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A26 5G Specifications 

Samsung Galaxy A26 5G Specifications 
Samsung Galaxy A26 5G Specifications

बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ Samsung के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। Samsung Galaxy A26 5G Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें Exynos 1380 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक RAM साथ ही 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

Samsung Galaxy A26 5G Camera 

Samsung Galaxy A26 5G Camera 
Samsung Galaxy A26 5G Camera

Samsung Galaxy A26 5G के बैक और फ्रंट पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। वहीं Samsung Galaxy A26 5G Camera की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 13MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  Blaupunkt Xtreme Buds के साथ उठाएं म्यूजिक का असली मज़ा, सिर्फ ₹1599 में मिलेगा बेमिसाल साउंड

Samsung Galaxy A26 5G Battery 

Samsung के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि Samsung Galaxy A26 5G Battery की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 45 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। वहीं यदि OS की बात करें, तो हमें एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7 का OS देखने को मिलता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  OPPO A74 5G: ₹5,500 के डिस्काउंट पर मिल रही, 5000mAh बैट्री वाली स्मार्टफोन