8GB RAM के साथ Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y37 Pro Specifications: Vivo के Smartphones को जबरदस्त कैमरा और दमदार प्रदर्शन के कारण काफी पसंद करते है। Vivo ने आपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज सेगमेंट पर लॉन्च कर दिया है। 

Vivo Y37 Pro अभी फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीन में ही मिड रेंज बजट में लॉन्च हुआ है। Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन पर हमें 8GB RAM के साथ 6000mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है। चलिए Vivo Y37 Pro Price और स्पेसिफिकेशंस के बारे में अच्छे से जानते है। 

Vivo Y37 Pro Price 

Vivo ने आपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro 5G को चीन में सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। Vivo Y37 Pro Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1799 है, जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹21,000 के करीब होता है। चीनी मार्केट में यह स्मार्टफोन पिंक, ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। 

Vivo Y37 Pro Display 

Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि Vivo Y37 Pro Display की बात करें, तो इस फोन पर 6.78” का बढ़ा सा एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले देखने को मिल जाता है। जो 120Hz के Refresh Rate के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  सैमसंग की बारात निकालने आया iQOO Neo 7 Pro का नया दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स का फोन 

Vivo Y37 Pro Specifications 

Vivo Y37 Pro Specifications

Vivo Y37 Pro 5G के इस मिड रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन पर हमें काफी दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। यदि Vivo Y37 Pro Specifications की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 8GB RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Vivo Y37 Pro Camera 

Vivo Y37 Pro Camera
Vivo Y37 Pro Camera

Vivo Y37 Pro Camera की अगर हम बात करें, तो Vivo के इस स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। जो की 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  Google Pixel 9a स्मार्टफोन सस्ते में हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर मिलेगा शानदार कैशबैक ऑफर

Vivo Y37 Pro Battery 

Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि Vivo Y37 Pro Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन पर IP68 रेटिंग के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  सिर्फ ₹9,999 में Motorola का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 8GB तक RAM के साथ मिलेगी 50MP ड्यूल कैमरा