Pushpa 2: बाहुबलि का ऐरा खत्म जब पुष्पा रखेगा कदम, इस दिन पुष्पा 2 होगा लॉन्च

By
On:
Follow Us

Pushpa 2 : 17 दिसंबर 2021 यह एक ऐसा डेट है जिस दिन साउथ की सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का सुपरहिट फिल्म पुष्पा लॉन्च हुई थी इस दिन पुष्पा मूवी ने भारत की सिनेमाघर में तबाही मचा दिया था। क्योंकि जब यह मूवी भारत की सिनेमाघर में एंट्री लिया तब से लेकर कई महीनो तक यह मूवी काफी ट्रेंड पर चला था।

इस मूवी को लोगों के द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया गया कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और आप बहुत जल्द भारत की सीमा घरों में आप सभी के सामने लांच होने जा रहा है पुष्पा 2। तो चलिए आज किस आर्टिकल में हम जानते हैं pushpa 2 मूवी के लॉन्च डेट तथा क्या देखने को मिल सकता है इस मूवी में सब कुछ विस्तार से। 

Pushpa 2 Movie का Budget 

अब अगर हम बात करते हैं इस मूवी के बजट के बारे में तो जब इस मूवी का फर्स्ट पार्ट पुष्पा लॉन्च किया गया था तो उसे मूवी को बनाने में लगभग 180 करोड रुपए का लागत आया था। जबकि इसका दूसरा पाठ पुष्पा 2 लगभग 500 करोड रुपए की लागत में बनाया जा रहा है। यह मूवी मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म की लिस्ट में आ गया है और इस मूवी को बनाने में काफी ज्यादा खर्च और मेहनत लगे हैं। 

Pushpa 2
Pushpa 2

Bahubali को दे सकता है पछाड़ 

दोस्तों जब साउथ की सबसे ब्लॉकबस्टर मूवी की लिस्ट को निकाला जाता है तो उसमें बाहुबली का नाम सबसे टॉप पर रहता है क्योंकि इस मूवी ने काफी तगड़ी कमाई की थी। लेकिन अब शायद पहली बार ऐसा देखने को मिल सकता है कि जब प्रभास जैसे सुपरस्टार फिल्म बाहुबली को भी पीछ कर देगा अल्लू अर्जुन का Pushpa 2 मूवी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस मूवी का इंतजार लोगों को काफी सालों से है और उम्मीद किया जा रहा है। कि यह मूवी जब भारत की सिनेमाघर में इंट्री लेगा तो लोग इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़ेंगे। 

Pushpa 2 Trailer and Theater Launch Date 

अब अगर हम बात करते हैं पुष्पा 2 मूवी के ट्रेलर और लॉन्च डेट के बारे में तो इस मूवी का ट्रेलर 17 नवंबर 2024 को लांच कर दिया जाएगा यह ट्रेलर शाम 4:05 को यूट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा। तथा यह मूवी 5 दिसंबर 2024 को भारत की सिनेमाघर में देखने को मिलेगा जी हां अगर आप इस मूवी को देखने का सोच रहे हैं, तो आप इस मूवी को 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं। 

Read Also

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment