बिना मेकअप चेहरे पर लाएं गुलाबी निखार: इन होममेड नुस्खों से त्वचा को दें नैचुरल Blush

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

आमतौर पर लोग अपने चेहरे को गुलाबी करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का यूज़ करते हैं, जबकि आप अपने घर में ही केमिकल-फ्री Blush बना सकते हैं सुन्दर दिखने के लिए लोग अपनी स्किन पर न जाने कितने केमिकल प्रोडक्ट्स लगा लेते हैं, जिनका नतीजा हमेशा सही नहीं होता है।

कई बार तो इन प्रोडक्ट्स से रेडनेस, एलर्जी और चेहरे पर पिंपल भी हो जाते हैं। जिनसे चेहरा खराब हो जाता है। अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इस कारण रोजाना मेकअप करती हैं, तो इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है। बिना मेकअप किए भी गुलाबी गाल हो सकते हैं इसके लिए आपको घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए। आज हम आपको ऐसी चार चीज़ें बतायेंगे जो आपके गालों को प्राकृतिक Blush वाला (पिंक) लुक देंगी और काफी सस्ती भी होंगी।

 घर में कैसे प्राकृतिक ब्लश बनाएं:

चुकंदर से बनाएं ब्लश:

चुकंदर को चेहरे पर लगाने से निखार आता है और इसे खाने से सेहत भी बनती है। पुराने जमाने में जब मेकअप प्रोडक्ट नहीं हुआ करते थे तो उसे जमाने में गालों को पिंक करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जाता था। आपको चुकंदर से Blush बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए चुकंदर का गाढ़ा सा लेप बना लें। फिर इसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिला लें। अब आपका प्राकृतिक ब्लश तैयार है। अब आप इसे किसी भी तरह के कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकती हैं। और जब भी आपको गुलाबी गाल चाहिए तो आप इसे ब्लश की ही तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुलाब से किस तरह बनाएं ब्लश:

गुलाब से भी आप घर में एक प्राकृतिक Blush तैयार कर सकती हैं। गुलाब की ताजी पंखुड़ियां से अगर आप ब्लश बनाना चाहती हैं, तो आप एक इमाम दस्ते में गुलाब की पंखुड़ियां को डालकर इसका पेस्ट बना लें। और इसमें जरूरत अनुसार अरारोट पाउडर मिलाकर दोनों को अच्छे सबन मैश कर लें। और फिर इसे किसी कांच के बर्तन या कंटेनर में भरकर रख लें। आप इस ब्लश को ताजे गुलाब से भी बना सकते हैं। और सूखे गुलाब से भी, ताजे गुलाब से बना ब्लश गीला बनेगा। और अगर आप सूखे गुलाब से ब्लश बनाना चाहती हैं तो वह भी इसी तरह से ही बनेगा। जिसे एक ब्रश की मदद से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें  Weight Gain रोकने के लिए सुबह के नाश्ते में शामिल करें ये 5 पोषण से भरपूर विकल्प

Chemical Free Blush

गाजर से किस तरह बनाएं ब्लश:

अगर आप अपने गालों पर हल्का पीच कलर चाहते हैं तो इसके लिए आपको नारंगी रंग वाली गाजर लेनी होगी। फिर इसे कद्दूकस करके सुखा लें। इसके बाद इस सूखी हुई गाजर को मिक्सी या इमाम दस्ते की मदद से अरारोट के साथ मिलाकर पीस लें। आपका गाजर से बना प्राकृतिक Blush तैयार हो जाएगा।

गुड़हल से किस तरह बनाएं ब्लश:

घर में गुड़हल के फूल से भी आसानी से Blush बनाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको गुड़हल के फूलों को अरारोट पाउडर के साथ पीस लें। खुशबू के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिल सकते हैं। अब इसे किसी छोटे कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें। जिससे इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें  Winter Snacks: सर्दी के मौसम में चाय के साथ खाएं ये स्वादिष्ट और सेहतमंद स्नैक्स

इन्हें भी पढ़ें: