Long Hair Tips: बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए नारियल तेल के साथ प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Long Hair Tips: क्या आप आपके बालों को आपके कमर तक या फिर आपके घुटनों तक कम समय में लंबा साथ ही घना करना चाहते है, लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी स्लो है। तो आप आपके बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए नारियल तेल साथ ही प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है।

क्यूंकि प्याज के रस और नारियल तेल के अंदर ऐसे कई तत्व मौजूद होता है, जो सिर्फ बालों को कम समय लंबा ही नहीं बल्कि बालों को घना और मजबूत करने में भी काफी मदद करता है। प्याज के रस का इस्तेमाल बालों में आज से नहीं बल्कि काफी सालों से इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। चलिए बालों को प्याज के रस और नारियल तेल का इस्तेमाल करके कम समय में लंबा कैसे करें के तरीके के बारे में जानते है। 

Long Hair Tips: बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए नारियल तेल के साथ प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल 

प्याज के रस के अंदर अधिक मात्रा में सल्फर होता है, सल्फर हमारे बालों के ब्लड सेल्स को तेजी से बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है। साथ ही नारियल तेल के अंदर भी ऐसे कई तत्व मौजूद रहता है जो कि हमारे बालों को काफी कम समय में लंबा करने में मदद करता है। 

यह भी पढ़ें  Mustard Oil: झड़ते बालों से छुटकारा चाहिए? आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, असर होगा चौंकाने वाला!

क्या आप आपके बालों को आपके कमर तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है, लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी स्लो है। तो आप आपके बालों में प्याज के रस और साथ ही नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि प्याज के रस और साथ ही नारियल तेल में ऐसे कई पौष्टिक तत्व मौजूद होता है। 

जो कि सिर्फ हमारे बालों को कम समय में लंबा ही नहीं बल्कि घना और मजबूत करने में भी काफी ज्यादा मदद करता है। बालों में प्याज के रस और साथ ही नारियल तेल का मिश्रण लगाने के लिए आपको सबसे पहले 4 छोटे साइज के प्याज को अच्छे से पीस लेने के बाद, आपको प्याज के रस को अलग कर लेना होगा। 

यह भी पढ़ें  एलोवेरा और नारियल तेल से Eyebrow को बनाएं प्राकृतिक रूप से घना और आकर्षक, जानें

अब आपको प्याज के रस के अंदर 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल और साथ ही आप चाहे तो इस मिश्रण में विटामिन E कैप्सूल के लिक्वड को भी डाल सकते है। क्यूंकि विटामिन E भी हमारे बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। इस मिश्रण को तैयार कर लेने के बाद आपको ऐसे ही कुछ देर के लिए रख लेना होगा। उसके बाद आपको इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाना होगा। उसके 1 घंटे बाद आपको शैंपू से आपके बालों को अच्छे से धो भी लेना होगा। 

यह भी पढ़ें  Long Hair Tips: बालों को लंबा करने के लिए नारियल तेल के साथ प्याज के रस का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट