सिर्फ ₹7499 में खरीदें Vivo Y18i स्मार्टफोन, 8GB RAM के साथ 5000mAh बैटरी

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y18i Discount Offer: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को देने के लिए कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप Vivo Y18i Smartphone को लेने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर अभी भारी डिस्काउंट चल रहा है। 

Vivo Y18i के इस एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन पर हमे 5000mAh की दमदार बैटरी और साथ ही 4GB+4GB RAM देखने को मिलता है। तो चलिए Vivo Y18i Specifications साथ ही इस स्मार्टफोन के सभी डिस्काउंट ऑफर के बारे में काफी अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है। 

Vivo Y18i Discount Offer 

Vivo Y18i Discount Offer 
Vivo Y18i Discount Offer

Vivo Y18i एक बजट स्मार्टफोन है, अभी इस स्मार्टफोन पर काफी भारी डिस्काउंट चल रहा है। जिसके तहत इस बजट स्मार्टफोन को आप काफी कम प्राइस में खरीद सकते है। तो यदि Vivo Y18i Discount Offer की बात करें, तो इस स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,999 है। लेकिन डिस्काउंट ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ₹7,499 में खरीद सकते है। 

Vivo Y18i Display 

Vivo Y18i के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इस बजट स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Vivo Y18i Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.56” का बढ़ा सा एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें  200MP कैमरा क्वालिटी के साथ सस्ते में लांच हुई Redmi Note 13 Ultra 5G स्मार्टफोन

Vivo Y18i Specifications 

Vivo Y18i Specifications 
Vivo Y18i Specifications

Vivo Y18i के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Vivo Y18i Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 4GB RAM 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके RAM को हम वर्चुअल RAM फीचर के जरिए काफी आसानी से 8GB तक बढ़ा भी सकते है। 

Vivo Y18i Camera 

Vivo Y18i के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट सेगमेंट में काफी डिसेंट कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि Vivo Y18i Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें फोटोग्राफी के लिए 13MP का ड्यूल कैमरा वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए हमें 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  256GB के साथ लॉन्च हुआ Vivo V29 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत

Vivo Y18i Battery 

Vivo Y18i के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो यदि इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिलता है। जो 15W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  ₹4500 सस्ता मिल रहा है 108MP कैमरे वाला OnePlus स्माटफोन, देखे ऑफ़र