108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ Redmi 13x हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Redmi 13x Price: Redmi ने ग्लोबल मार्केट में आपने नए स्मार्टफोन Redmi 13x को 8GB RAM, 5030mAh बैटरी साथ ही 108MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Redmi 13x Specifications और इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Redmi 13x Price 

Redmi 13x अभी सिर्फ वियतनाम में सेल होगी। इस स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यदि Redmi 13x Price की बात करें, तो इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वियतनाम में VND 4,290,000 है। 

Redmi 13x Price 
Redmi 13x Price

जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹14,300 के करीब होता है। और वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM और साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 4,690,000 है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹15,590 के करीब होता है।

Redmi 13x Display 

Redmi 13x के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Redmi 13x Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.79” का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  ₹11,000 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन, बेस्ट फीचर्स में शानदार लुक

Redmi 13x Specifications 

Redmi 13x Specifications 
Redmi 13x Specifications

Redmi 13x के इस स्मार्टफोन पर हमें Redmi के तरफ से बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ मिड रेंज प्राइस में पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के लिए MediaTek Helio G91 Ultra प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक फिजिकल RAM और साथ ही 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

Redmi 13x Camera 

Redmi 13x Camera 
Redmi 13x Camera

Redmi 13x के इस स्मार्टफोन पर हमें इसके बैक और फ्रंट दोनों पर ही जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है। Redmi 13x Camera की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 108MP का ड्यूल कैमरा वहीं इसके फ्रंट पर 13MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  108MP कैमरे के साथ OnePlus स्माटफोन में मचाई धमाल, जाने क़ीमत

Redmi 13x Battery 

Redmi 13x के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Redmi 13x Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5030mAh का बैटरी दिया गया है। यह दमदार बैटरी 33 Watt Fast Charging फीचर को सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  Google Pixel 9 Pro XL: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ कम कीमत में लॉन्च