realme NARZO 80x: 8GB RAM और 6000mAh बैटरी के साथ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

realme NARZO 80x 5G Price: realme ने आपने NARZO सीरीज के नए पावरफुल स्मार्टफोन realme NARZO 80x 5G को भारत में मिड रेंज बजट प्राइस में लॉन्च कर दिया है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें 8GB तक RAM और 6000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। तो चलिए realme NARZO 80x 5G Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है। 

realme NARZO 80x 5G Price 

realme NARZO 80x 5G Price 
realme NARZO 80x 5G Price

Realme ने आपने नए स्मार्टफोन realme NARZO 80x 5G को आज यानी 9 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया है। तो यदि realme NARZO 80x 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 6GB RAM साथ ही 128GB स्टोरेज की कीमत ₹13,999 है। 

और वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत ₹14,999 है। realme NARZO 80x 5G स्मार्टफोन भारत में Deep Ocean और Sunlit Gold कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। लेकिन इस स्मार्टफोन पर ₹500 का बैंक ऑफर और साथ ही ₹1,500 का कूपन डिस्काउंट चल रहा है। 

realme NARZO 80x 5G Display 

realme NARZO 80x 5G स्मार्टफोन पर मिड रेंज प्राइस में हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इसी के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो realme NARZO 80x 5G Display की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.72” का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह बढ़ा सा Full HD+ डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  मात्र ₹7,000 में दुनिया की सबसे पतला स्मार्टफोन, Nokia Lumia 5G होने जा रही लॉन्च

realme NARZO 80x 5G Specifications 

realme NARZO 80x 5G Specifications 
realme NARZO 80x 5G Specifications

realme NARZO 80x 5G के इस स्मार्टफोन हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। realme NARZO 80x 5G Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन पर हमें Dimensity 6400 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि 8GB तक RAM और साथ ही 128GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। 

realme NARZO 80x 5G Camera 

realme NARZO 80x 5G Camera
realme NARZO 80x 5G Camera

realme NARZO 80x 5G के बैक और फ्रंट पर हमें realme के तरफ से काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें  लीक हुई Moto G75 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, जानिए कीमत और लॉन्च डेट

realme NARZO 80x 5G Battery 

इस स्मार्टफोन पर हमें realme के तरफ से पावरफुल Performance तो देखने को मिलता ही है, उसी के साथ दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। यदि इसके बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh बैटरी देखने को मिलता है। यह दमदार बैटरी 45 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  कल शुरू होगी Moto G45 5G स्मार्टफोन की पहली सेल, कीमत सिर्फ ₹9,999! जानें स्पेसिफिकेशंस