Saunf Mishri Sharbat: इस देसी शरबत से मिलेगी गर्मी में राहत, वजन घटेगा और पेट रहेगा साफ, जानें

Harsh

Published on:

Follow Us

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

Saunf Mishri Sharbat: गर्मियों में शरीर का तापमान तेजी से बढ़ता है और ऐसे में ठंडक देने वाला कोई घरेलू उपाय अगर स्वादिष्ट भी हो, तो बात ही अलग होती है। Saunf Mishri Sharbat एक ऐसा पारंपरिक भारतीय पेय है जो न सिर्फ शरीर को ठंडा रखता है बल्कि पाचन, डिहाइड्रेशन, और मुंह की बदबू जैसी कई समस्याओं से भी राहत दिलाता है। यह शरबत सौंफ, मिश्री और इलायची जैसे प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार होता है, जिनकी तासीर ठंडी मानी जाती है।

Saunf Mishri Sharbat बनाने की विधि

इस शरबत को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच सौंफ और चार से पांच इलायची को एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखा जाता है। सुबह इसे मिक्सी में पीसकर छान लिया जाता है और फिर इसमें दो बड़े चम्मच मिश्री मिलाई जाती है। यह मिश्रण चार कप पानी में घोल कर ठंडा किया जाता है। गिलास में बर्फ डालकर ऊपर से पुदीने की पत्तियों से सजाकर परोसा जाता है।

Saunf Mishri Sharbat
Saunf Mishri Sharbat

Saunf Mishri Sharbat पीने के अद्भुत फायदे

यदि आप भी गर्मी में ठंडक का अहसास पाना चाहत हैं तो यह स्पेशल शरबत काफी कारगर साबित हो सकता है, आइये जानते हैं इसके फायदे –

पाचन तंत्र को मजबूत करता है

Saunf Mishri Sharbat पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होता है। सौंफ में मौजूद प्राकृतिक तेल और इलायची के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की गैस, अपच और एसिडिटी को कम करने में मदद करते हैं। मिश्री डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करती है जिससे भोजन आसानी से पचता है।

शरीर को ठंडक और ऊर्जा प्रदान करता है

 गर्मी में Saunf Mishri Sharbat पीने से शरीर को ताजगी और ठंडक मिलती है। सौंफ शरीर का तापमान नियंत्रित करती है, जबकि इलायची मानसिक थकावट को दूर कर मूड बेहतर बनाती है। मिश्री एक नेचुरल एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है जो दिनभर शरीर को एक्टिव बनाए रखती है।

मुंह की बदबू से राहत

 इस शरबत में मौजूद सौंफ और इलायची में ऐसे तत्व होते हैं जो मुंह के बैक्टीरिया को मारते हैं। इससे सांसों की बदबू दूर होती है और मुंह में लंबे समय तक ताजगी बनी रहती है। गर्मी के दिनों में यह एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम करता है।

वजन घटाने में सहायक Saunf Mishri Sharbat न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है बल्कि मेटाबॉलिज्म भी तेज करता है। सौंफ में मौजूद फाइबर और इलायची की फैट बर्निंग क्षमता वजन घटाने में मदद करती है। मिश्री चीनी का हेल्दी विकल्प होने के कारण यह कैलोरी इनटेक को भी संतुलित रखती है।

मानसिक तनाव और नींद की समस्या में राहत

 इस शरबत को पीने से नर्वस सिस्टम पर सकारात्मक असर पड़ता है। इलायची और सौंफ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तनाव को कम करते हैं और मानसिक शांति प्रदान करते हैं। नियमित सेवन से नींद बेहतर होती है और थकान भी दूर होती है।

Saunf Mishri Sharbat
Saunf Mishri Sharbat

कंक्लुजन 

Saunf Mishri Sharbat गर्मियों में पीने के लिए एक संपूर्ण स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट पेय है। यह न केवल शरीर को ठंडा करता है बल्कि पाचन को ठीक रखता है, एनर्जी देता है, और मन को भी शांति प्रदान करता है। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है और इसे पीकर आप गर्मियों की तपन से आराम पा सकते हैं। अगर आप एक हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प की तलाश में हैं तो Saunf Mishri Sharbat को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें :-

Dailynews24 App

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।

ऐप खोलें