ISRO ke अंदर आने वाले Space Applications Centre (SAC) ने 2025 के लिए कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। ये भर्ती 2025 में 55 लोगों को नौकरी का मौका देगी। इस सोचना के हिसाब से उम्मीदवार इलेक्ट्रिशियन, लैब असिस्टेंट, फिटर, मशीनिस्ट, और फार्मासिस्ट जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 13 नवंबर 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से पद हैं और कितनी वैकेंसी?
इस भर्ती के लिए अलग-अलग ट्रेड के कुल 55 पद भरे जाएंगे। इसमें सबसे पद इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक (15) और आईटी/आईसीटीएसएम/आईटीईएसएम (15) के लिए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिशियन के 8, रेफ्रिजरेशन एंड ए.सी. टेक्नीशियन के 7, फिटर के 4, मशीनिस्ट के 3, लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) के 2, और फार्मासिस्ट ‘A’ के 1 पद रखे गए हैं।जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ज़रूर पढ़ें।

योग्यता और उम्र सीमा क्या होगी?
इन पदों के लिए उम्मीदवार की कम से कम योग्य 10वीं पास होना ज़रूरी है। साथ ट्रेड में ITI/NTC/NAC सर्टिफिकेट भी जरूरी है। जैसे इलेक्ट्रिशियन पद के लिए ITI (Electrician) होना चाहिए, फिटर पद के लिए ITI (Fitter) होना चाहिए। जबकि फार्मासिस्ट ‘A’ पद के लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी होना ज़रूरी है।
इसके अलावा उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और ज्याद से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए। लेकिन अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको ज़्यादा उम्र सीमा में छूट मिल सकती है।
सैलरी स्ट्रक्चर और पे लेवल
ISRO SAC अपने कर्मचारियों को शानदार सैलरी के साथ कई सुविधाएँ भी देता है। इसमें से ज्यादा तर पदों पर उम्मीदवार को पे लेवल 3 के तहत सैलरी मिलेगी जबकि फार्मासिस्ट ‘A’ को पे लेवल 5 के तहत ₹29,200 – ₹92,300 तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा चुने जाने वाले लोगों को महंगाई भत्ता, एचआरए, मेडिकल, और अन्य भत्तों का फायदा भी मिलेगा।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ₹500 का आवेदन शुल्क दिया जाएगा। जिसे आप ऑनलाइन ही जमा करेंगे। हालांकि, महिलाओं, SC/ST, PwBD और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ किया गया है। इसके अलावा इस फीस को भी आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से किया जा सकता है।

एग्जाम और स्किल टेस्ट से होगा सिलेक्शन
ISRO SAC की चयन प्रक्रिया को दो हिस्सों में बंटा गया है। जिसमें पहला लिखित परीक्षा और दूसरा स्किल टेस्ट शामिल है। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को 90 मिनट में 80 मल्टीपल चॉइस प्रश्न सॉल्व करने होंगे। इसके अलावा जो लोग इसमें पास होंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो पूरी तरह क्वालिफाइंग नेचर (Go-No Go Basis) का होगा। लिखित परीक्षा का सिलेबस संबंधित ट्रेड के हिसाब होगा, जो आप dgt.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और ISRO जैसे संस्थान का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। इस भर्ती के जरिए आप अच्छी सैलरी के साथ अच्छा करियर भी पा सकते हैं। 13 नवंबर 2025 से पहले आवेदन पूरा करें और अपने करियर की नई उड़ान भरें।
इन्हें भी पढ़ें:
- PM Kisan Yojana Latest Update: कब आएगी 21वीं किस्त, जानिए पूरी जानकारी
- ISRO Scientist And Engineer 2025 Admit Card: यहाँ से तुरंत डाउनलोड करें
- Ration Card Scheme: यूपी में 16.67 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द, जानिए क्यों और कैसे होगी छंटनी























