Poco C75 5G पर Republic Day Sale में जबरदस्त छूट, कीमत ₹8,299 तक आई

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

क्या आपका बजट कम है लेकिन फिर भी आप एक 5g स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो Poco C75 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अब Flipkart की Republic Day Sale चल रही है, जिसमें इस फोन पर 24% का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपको फोन खरीदना ही है, तो ये सबसे अच्छा मौका है। आइए इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल जानते हैं।

बैंक ऑफर्स के साथ और सस्ता पड़ेगा Poco C75 5G

Flipkart सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 24% का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे जहां पहले इस फोन की कीमत ₹10,999 थी लेकिन अब इसे ₹8,299 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी Axis Bank के एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स भी दे रही है। अगर ग्राहक Axis Bank Flipkart डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें ₹750 तक का कैशबैक मिल सकता है।

Poco C75 5G

वहीं, Axis Bank Flipkart क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ₹4,000 तक का कैशबैक क्लेम किया जा सकता है। इन ऑफर्स के बाद फोन की effective कीमत और भी कम हो सकती है, जिससे यह बजट सेगमेंट में एक मजबूत डील बन जाता है।

Poco C75 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो ये आम इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है। इसमें आपको 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। ये फोन normal multitasking और ऐप यूज के लिए काफी सही है। इसके अलावा इसमें 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे फोन काफी देर तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये 5g और future-ready एक्सपीरियंस देने वाला है।

50MP रियर कैमरा के साथ बेहतर फोटोग्राफी

जिन लोगों को फोटो खींचने का शौक है, उनके लिए Poco C75 5G में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया गया है। Social Media Users के लिए ये फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

डिजाइन की बात करें तो ये फोन दिखने में काफी आकर्षक है। इसका लुक काफी सिंपल और सादा है। इसका बैक डिजाइन क्लीन फिनिश के साथ आता है। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत लगती है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ठीक है।

Poco C75 5G

अगर आप ₹10,000 से कम बजट में 5G स्मार्टफोन, अच्छी बैटरी और decent कैमरा चाहते हैं, तो Poco C75 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Flipkart Republic Day Sale में मिलने वाली छूट और बैंक ऑफर्स इसे value-for-money smartphone बनाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You