चाइना का पॉपुलर ब्रांड iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 Ultra लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की ज़रूरी जानकारी साझा कर दी है। iQOO 15 Ultra को खासतौर पर गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस की चाह रखने वाले यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस बार कंपनी ने पावरफुल हार्डवेयर, एडवांस थर्मल मैनेजमेंट और प्रीमियम डिजाइन पर ज्यादा फॉक्स किया है।
Weibo पर iQOO द्वारा शेयर की गई जानकारी के हिसाब से इस फोन को दो कलर में पेश किया जाएगा। जिसमें Blue और Orange कलर शामिल होंगे। यह कलर्स फोन को प्रीमियम और गेमिंग-फोकस्ड लुक देते हैं। ये फोन सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि चलाने में भी पावरफुल साबित होगा। इस फोन का रियर डिजाइन साफ तौर पर यह दिखाता है कि कंपनी ने इस बार युवाओं और प्रो-गेमर्स को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है।
ट्रिपल रियर कैमरा
iQOO 15 Ultra में Rectangular Camera Island दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। कैमरा मॉड्यूल पर Ultra की ब्रांडिंग दी गई है, जो इसे सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल बनाता है। इस फोन में दिए गए कैमरा यूनिट के नीचे LED फ्लैश भी दिया गया है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर हो सके। इस फोन में दाईं ओर Power और Volume Buttons दिए गए हैं, जो आसान एक्सेस के लिए सही पोजीशन पर रखे गए हैं।

इस फोन में गेमिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। iQOO 15 Ultra के निचले हिस्से में Active Cooling Fan दिया गया है, जो देर तक गेम खेलने पर भी फोन को गगर्म नहीं होने देता है। कंपनी ने बताया है कि इस डिवाइस में एडवांस Thermal Management और Heat Dissipation System दिया जाएगा। इसके साथ ही Touch Response Optimization पर भी खास ध्यान दिया गया है। जिस की वजह से फोन चलाने पर यूजर का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा।
डिस्प्ले में भी मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस
लीक्स हुई खबरों के हिसाब से इस स्मार्टफोन में Samsung का 6.85-इंच 2K LTPO OLED Display दिया जा सकता है, जो 165Hz Refresh Rate को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Periscope Telephoto Camera दिया जा सकता है, जो हाई-क्वालिटी में ज़ूम फोटोग्राफी के लिए बेहतर होगा।

साथ ही iQOO 15 Ultra में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset मिलने की उम्मीद है। यही चिपसेट इस सीरीज के बेस मॉडल iQOO 15 में भी देखने को मिला था। iQOO 15 में पहले से ही 6.85-इंच Samsung M14 8T LTPO AMOLED Display दिया गया है, जिससे साफ है कि Ultra मॉडल में और ज्यादा पावर और फीचर्स जोड़े जाएंगे।
iQOO 15 Ultra को चीन में Spring Festival से पहले लॉन्च किया जाएगा। इस फेस्टिवल की शुरुआत 17 फरवरी से होती है, यानी अब इसका लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। और चीन में इस फोन के लिए Pre-Orders भी शुरू हो चुके हैं। जिससे यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Hero Glamour X125: स्टाइल और माइलेज का भरोसेमंद कॉम्बिनेशन, जानिए इसकी कीमत
- गेमिंग का एक्सपीरियंस बदलेगा Red Magic 11 Air, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च
- Mahindra XUV400 EV: आम लोगों के लिए एक आसान और शानदार इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत






















