IOCL ने युवाओं के रोजगार के लिए बड़ा मौका पेश किया है। IOCL Apprentice Recruitment 2026 के जरिए से 394 पदों को भरा जाएगा। जिससे कई लोगों को नौकरी का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी 2026 से शुरू किए गए हैं और इसकी आखिरी तारीख 10 फरवरी 2026 तय की गई है। अगर अपने 12वी पास की है या डिप्लोमा, ग्रेजुएशन की डिग्री है, तो आपके लिए ये अच्छा मौक है। आइए भर्ती की डिटेल्स देखते हैं।
Region और State-wise वेकेंसी डिटेल्स
IOCL Apprentice Recruitment 2026 देश के अलग अलग हिस्सों में कई पदों को भरा जाएगा। Eastern Region Pipelines (ERPL) में Assam, Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh और West Bengal के लिए कुल 101 पद रखे गए हैं। वहीं Western Region Pipelines (WRPL) में Gujarat, Madhya Pradesh, Maharashtra और Rajasthan के लिए 136 पद खाली हैं।

Northern Region Pipelines (NRPL) में Delhi, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, Rajasthan, Uttar Pradesh और Uttarakhand में कुल 54 पद हैं। इसके अलावा Southern Region Pipelines (SRPL) में Andhra Pradesh, Karnataka और Tamil Nadu के लिए 40 पद, जबकि South Eastern Region Pipelines (SERPL) में Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Jharkhand, Odisha और Telangana के लिए 63 पद निर्धारित किए गए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 394 Apprentice पद भरे जाएंगे।
ट्रेड वाइस योग्यता
इस भर्ती के लिए ट्रेड के हिसाब योग्यताएं मांगी गई हैं। जैसे Technician Apprentice (Mechanical) के लिए उम्मीदवार के पास Mechanical या Automobile Engineering में 3 साल का फुल-टाइम डिप्लोमा होना चाहिए। Technician Apprentice (Electrical) के लिए Electrical या Electrical & Electronics Engineering में डिप्लोमा जरूरी है।
Technician Apprentice (Telecommunication & Instrumentation) पद के लिए Electronics, Instrumentation या Communication से जुड़े डिप्लोमा वाले लोगों को ही मौका मिलेगा। वहीं Trade Apprentice (Assistant-Human Resource) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation, और Trade Apprentice (Accountant) के लिए Commerce में Graduation जरूरी है। इसके अलावा Data Entry Operator पदों के लिए न्यूनतम 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कुछ शर्तें हैं जिनको पूरा करना जरूरी है। जिन लोगों का रिजल्ट अभिव्यक नहीं आया है वो इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं। डिप्लोमा और ग्रेजुएशन की डिग्री Regular Full-Time Course से होनी चाहिए और न्यूनतम 50% नंबर आने जरूरी हैं। Part-time, distance या correspondence से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। उम्र सीमा की बात करें तो कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए।

स्टाइपेंड और अप्रेंटिसशिप
इस भर्ती के जरिए जो लोग चुने जाएंगे उन्हें Apprenticeship के दौरान हर महीने Stipend दिया जाएगा। यह Stipend Apprentices Act और Apprenticeship Rules के अनुसार होगा। ये 12 महीनों के लिए होगा जिस दौरान किसी तरह का कोई भत्ता या दूसरी सुविधा नहीं मिलेगी।
इस भर्ती के लिए चयन बहुत आसान है। उम्मीदवार को NAPS/NATS Portal पर रजिस्ट्रेशन और शैक्षणिक अंकों के आधार पर चुना जाएगा। इसमें आपको कोई लिखित परीक्षा या किसी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं देना होगा। बस उम्मीदवारों के नंबर के हिसाब से एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमें चुने गए उम्मीदवारों का नाम होगा। अगर आपको लगता है आप इस भर्ती के योग्य हैं, तो आप www.iocl.com वेबसाइट पर जा कर आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- iQOO 15R को लेकर बढ़ी हलचल, 5G यूजर्स को मिलेगा स्मूथ एक्सपीरियंस और दमदार फीचर्स
- Rajasthan LDC Exam 2026: देखिए परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी
- Renault Duster 2026 Launch: नए लुक और दमदार फीचर्स के साथ वापसी, जानिए क्या है खास






















