CFMoto 450 MT: बाइक की दुनिया में इन दिनों स्पोर्ट्स बाइक्स और स्क्रैंबर बाइक काफी धूम मचा रही है। टू व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बाइक का कोई तोड़ नही है रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक मार्किट में अपने खास फीचर और लुक से काफी धूम मचा रही है लेकिन अब इसी बीच इस शानदार अपकमिंग हिमालयन बाइक को टक्कर देने के लिए एक दमदार और खतरनाक लुक वाली एडवेंचर बाइक आ चुकी है।
आपको बता दें कि CFMoto 450 MT मॉडल को कम्पनी EICMA के दौरान पेश कर चुकी है। साथ ही बताया जा रहा है इस बाइक का प्रोडक्शन 2024 की पहली तिमाही से किया जा सकता है। यह शानदार CFMoto 450 MT बाइक फेयरिंग स्टाइल वाली मोटरसाइकिल हो सकती है जो की बेहद खतरनाक लुक के साथ सामने आएगी।
CFMoto 450 MT
इस शानदार एडवेंचर बाइक में आपको बेहद दमदार और खतरनाक लुक देखने को मिलेगा साथ ही यह बाइक प्रीमियम डिजाईन के साथ आ सकती है। यह बाइक हाई माउंटेड हाफ फेयरिंग फंक्शन के साथ स्पेशल एडवेंचर लुक के साथ मिलेगी । अगर आप इस शानदार और दिलचस्प बाइक के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
CFMoto 450 MT Design
सबसे पहले बात करते है CFMoto 450 MT बाइक के डिजाईन और शानदार लुक के बारे में तो आपको बता दें की यह बाइक ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड होगी जो हाई माउंटेड हाफ फेयरिंग के साथ स्पेशल एडवेंचर मोटरसाईकिल का लुक देगा। इसकी वर्टिकल स्टैकड हेडलाइट्स इस बाइक के लुक और और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देती है। इसमें आपको सिंगल पीस सेट और स्ट्रेट राइडिंग की पोजीशन मिलती है। इसका ग्राफिक्स इस बाइक को बेहद शानदार वियुअल देता है।
CFMoto 450 MT Engine
अब इंजन की बात करें तो इस खतरनाक लुक वाली बाइक को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए इसमें बेहद पावरफुल इंजन शामिल किया गया है इसमें आपको 450cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिल रहा है जो कि 450nk और 450ss मोटर पर बेस्ड होगा। इसमें 49bhp पवार के बजाय 450cc इंजन के साथ 43bhp पावर जनरेट करने के लिए सेट किया गया है इससे ज्यादा से ज्यादा टार्क जनरेट होता है। इस शानदार इंजन में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल रहा है इसमें आपको क्विकशिफ्टर फैसिलिटी नही मिल रही है।
CFMoto 450 MT Features
प्रीमियम फीचर को देखे तो इसमें आपको दोनों साइड एडजस्टेबल सस्पेंशन मिल रहे है फ्रंट में kyb फोर्क और रियर में मोनोशोक सस्पेंसन दिया जा रहा है। ब्रेकिंग सिस्टम में बौश से स्विचेबल ABS के साथ दोनों साइड डिस्क ब्रेक और ट्रेक्शन कंट्रोल भी मिल रहा है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस बाइक में TFT डैश, 21 इंच फ्रंट और 18 इंच रियर स्पोक व्हील के साथ LED लाइटिंग भी मिल रही है । ये खास फीचर आपकी बाइक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार लुक देती है।
CFMoto 450 MT Price and Launch Date
लॉन्चिंग के बारे में बात करे तो CFMoto 450 MT एडवेंचर बाइक 2024 साल की पहली तिमाही में प्रोडक्शन वर्क के साथ शुरू होती ही ग्लोबल मार्किट में लॉन्चिंग के लिए पेश होगी। भारतीय बाजार में इस बाइक को कब तक पेश किया जायेगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही यह बाइक भारत में भी पेश की जाएगी। कीमत को लेकर अभी तक कोई खास खबर सामने नही आई है लेकिन खबर आते ही आपको कीमत से जुडी जानकारी के बारे में अपडेट किया जायगा।
कन्क्लूजन
आपने देखा कि CFMoto 450 MT बाइक एडवेंचर टूर के लिए बेहद खास और दमदार होने वाली है अगर आपको राइडिंग का शौक है तो आप इस बाइक में राइड करने में बेहद मजा आएगा। आपको बता दें कि CFMoto 450 MT बाइक लॉन्चिंग के बाद रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें :-
- Maruti Suzuki WagonR: सिर्फ 5.39 लाख में जबरदस्त माइलेज और फीचर्स, जानिए पूरी डिटेल्स
- Royal Enfield 2024 Upcoming Models: 2024 में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स मचाएगी धूम
- Maruti Fronx: सिर्फ ₹50,000 डाउन पेमेंट और ₹16,707 EMI में पाएं ये शानदार SUV
- CB500 Hornet and CBR500R: जल्द आएगी होंडा की पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक्स, जो मचाएंगी भारतीय बाजार में धूम
- New Generation Yamaha FZS: पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ युवाओं की पहली पसंद