Noise Vortex Plus Smartwatch: 1,999 रुपये में मिलेगी Noise की नई लक्जरी स्मार्टवॉच

Harsh

Published on:

Follow Us

Noise Vortex Plus Smartwatch: हेलो ! फास्ट टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनियां लगातार नए-नए गैजेट्स मार्केट में ला रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया का विस्तार बढ़ता ही जा रहा है इस विस्तार में बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मार्केट में पेश कर रही है इन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक फेमस कंपनी है नॉइस। नॉइस कंपनी अपनी जबरदस्त और लग्जरी स्मार्ट वॉच के लिए जानी जाती है। भारतीय बाजार में नॉइस कंपनी ने अपनी काफी सारी स्मार्ट वॉच पहले भी पेश की है और अब इस मार्केट में नॉइस अपनी एक और जबरदस्त और लग्जरी स्मार्टवॉच Vortex Plus को उतार चुकी है।

Noise Vortex Plus

नोईस इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी एक लग्जरी नई स्मार्ट वॉच Noise Vortex Plus को मार्केट में पेश किया है इस स्मार्टवॉच को लेटेस्ट डिजाइन और फीचर के साथ बहुत ही अफॉर्डेबल कीमत के साथ लांच किया गया है। आपको बता दें कि इस नई स्मार्ट वॉच को मैश मेटल, लेदर, सिलिकॉन जैसे स्ट्रैप ऑप्शन के साथ पेश किया गया है साथ ही इस स्मार्ट वॉच में बेहद दमदार 1.46 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल रहा है। इसके साथ ही यह स्मार्ट वॉच बहुत से हेल्दी फीचर्स जैसे स्ट्रेस मॉनिटरिंग और ब्लू ऑक्सीजन लेवल फीचर के साथ आती है।

Noise Vortex Plus
Noise Vortex Plus

इस नए स्मार्ट वॉच Noise Vortex Plus को आप ₹2000 के बजट के साथ आराम से खरीद सकते हैं यह वॉच आपके लिए इस कम बजट में एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगी आई इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स और कीमत की डिटेल्स जानते हैं।

Noise Vortex Plus Price in India

नाइस वर्टेक्स प्लस स्मार्ट वॉच की कीमत के बारे में चर्चा करें तो यह स्मार्ट वॉच बेहद सस्ती और किफायती कीमत के साथ लॉन्च की गई है इस स्मार्ट वॉच को आप 1999 में खरीद सकते हैं साथ ही स्मार्ट वॉच नॉइस की ऑफिशल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजॉन पर भी उपलब्ध कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  DSLR जैसा कैमरा के साथ Samsung को टक्कर देने आई Vivo कंपनी की दमदार 5G स्मार्टफोन

Noise Vortex Plus Features

सैमसंग नॉइस फिट की जबरदस्त वर्टेक्स प्लस स्मार्टवॉच में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्ट वॉच में 1.46 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले दिया जा रहा है जिसमें 600 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्ट वॉच ऑलवेज ओं डिस्पले के साथ आती है जो हमेशा ऑन रहती है इसमें 100 से भी ज्यादा एनिमेटेड वॉच फेस मिल रहे हैं। इस वॉच को नॉइस Tru Sync टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है।
इस जबरदस्त स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मोनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रैकर जैसे बेस्ट फीचर्स मिल रहे हैं यह स्मार्टवॉच कई सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।

यह भी पढ़ें  पानी में फेको या पहाड़ से फेको,गोरिल्ला ग्लास के पावर से साथ आया Samsung Galaxy A2 5G का नया दमदार स्मार्टफोन 

Noise Vortex Plus Battery Life

बैटरी लाइफ की बात करें तो नॉइस ने अपनी इस बेहतरीन वर्टेक्स प्लस स्मार्ट वॉच में दमदार बैटरी शामिल की है जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 7 दिनों तक वर्किंग करेगी। यह स्मार्ट वॉच NOISE OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगी साथ ही इस स्मार्टवॉच में एनिमेटेड वॉच फेस के अलावा मूड के आधार पर भी वॉच फेस को सेट करना संभव है।

Noise Vortex Plus
Noise Vortex Plus

कंक्लुजन

नॉइस कंपनी भारतीय बाजार में बेहद फेमस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है जिसकी बहुत सारी ब्रांडेड और लग्जरी स्मार्ट वॉच मार्केट में हर रेंज में मिल रही है। इस स्मार्टफोन नॉइस कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार Noise Vortex Plus Smartwatch को लॉन्च किया है जिसे ₹2000 की बेहद सस्ती बजट कीमत में मिल रही है। इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट और टेक्नोलॉजी बेस फीचर्स के साथ हार्ट मॉनिटरिंग के फीचर्स भी शामिल किया जा रहे हैं। आप इस वॉच को नॉइस की ऑफिशल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें  50MP सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जर वाली, Vivo V40 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा ₹8000 का बड़ा डिस्काउंट

यह भी पढ़ें :-