Hyundai ने मार्केट में लॉन्च की अपनी लक्जरी Hyundai i20 Sports Car, नए वेरिएंट्स और खास फीचर्स

Harsh
By
On:
Follow Us

Hyundai i20 Sports Car: फेमस ऑटो कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी दमदार और मजबूत गाड़ियों के लिए भारतीय बाजार में जानी जाती है। हुंडई मोटर्स कंपनी अपनी लेटेस्ट और लग्जरी हॅचबेक गाड़ियों की पेशकश के लिए भी मार्केट में मशहूर है और इसी क्रम में हुंडई मोटर्स ने अपनी एक दमदार हैचबैक i20 के स्पोर्ट्स कार मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह नया ऑप्शनल वेरिएंट Sportz Trim पर बेस्ड है जो सिंगल और डुएल टोन कलर ऑप्शन और मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है।

Hyundai i20 Sports Car

हुंडई मोटर्स की इस लग्जरी हैचबैक i20 मॉडल को हुंडई ने एक नए ऑप्शनल वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया है यह शानदार कार स्पोर्ट्स लुक के साथ मार्केट में पेश की गई है इस i20 मॉडल में 5 वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं जिसमें एरा, मैग्ना, Sportz, Sportz O, एस्ट्रा और एस्ट्रा मॉडल शामिल है। यहां शानदार i20 न्यू कार बेहतरीन फीचर्स और शानदार एक्सटीरियर, इंटीरियर डिजाइन के साथ मार्केट में पेश हुई है। इस कार में बेहद पावरफुल इंजन को शामिल किया गया है साथ ही सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यह कार बेहद तगड़ी है। आइए इस लग्जरी i20 हैचबैक कार के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

Hyundai i20
Hyundai i20

Hyundai i20 Sports Car Price and Variants

हुंडई मोटर्स की शानदार i20 हैचबैक में पेश किए गए मॉडल की कीमत रेंज देखा तो इस कार की कीमत 8.73 लाख रुपए से शुरू होकर स्टैंडर्ड Sports Trim से ₹35,000 ज्यादा तक है। इस i20 हैचबैक में 5 वेरिएंट शामिल किए गए हैं जिसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज, स्पोर्ट्ज O, एस्ट्रा और एस्ट्रा O मॉडल है। इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.0 लाख रुपए से लेकर 11.21 लाख रुपए टॉप वैरियंट है। यह शानदार i20 हैचबैक मार्केट में मौजूद टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसे लग्जरी मॉडल को जोरदार टक्कर देगी। इस कार में काफी सारे शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Hyundai i20 Sports Car Design

हुंडई i20 न्यू कार में बेहतरीन डिजाइन शामिल किया गया है यह स्पोर्ट्ज कार लेदरेट फिनिश के साथ आती है। इस कार में इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल सनरूफ और वायरलेस चार्जर शामिल किया गया है यह फैसिलिटी स्पोर्ट्ज और एस्ट्रा वेरिएंट दोनों में मिलेगी। इस कार में 10.2 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट मिल रहे हैं। इसके अलावा इस कार में नए फीचर के रूप में यूएसबी टाइप के फास्ट चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग पैड दिया जा रहा है।

Hyundai i20 Sports Car Features

हुंडई मोटर्स ने अपने इस जबरदस्त i20 हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल में काफी सारे शानदार फीचर्स जैसे इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स शामिल किए हैं साथ ही कार के इंटीरियर में मल्टी लैंग्वेज वॉइस कमांड के साथ 60 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, टाइप सी चार्जर, लेदर रैप्ड डी कट स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट डोर आर्म्रेस्ट, सेमी लेदरेट सीटें, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

Hyundai i20

सेफ्टी फीचर्स के लिए इस कार में 40 से भी ज्यादा फीचर्स दिए जा रहे हैं जैसे इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट दी जा रही है, इन सभी सीटों में सीट बेल्ट रिमाइन्डर दिया जा रहा है। इस मॉडल के टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप भी दिया जा रहा है।

Hyundai i20 Sports Car Engine

हुंडई की दमदार i20 कार में काफी सारे बेहतरीन फीचर शामिल किए जा रहे हैं। इस कार में पावर के लिए बेहतरीन इंजन दिया जा रहा है इसमें आपको 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 83.13 hp पावर के साथ 115 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में 5 स्पीड MT या 6 स्पीड iVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल किया गया है। यह दमदार इंजन आपको बेहतरीन माइलेज और स्पीड रेंज का सपोर्ट देगा।

कंक्लुजन

हुंडई मोटर्स ने अपनी इस शानदार i20 हैचबैक कार के नए sportz मॉडल Hyundai i20 Sports Car में 5 शानदार मॉडल पेश किए जा रहे हैं ये मॉडल बेहद शानदार फीचर्स और सेल्फ़ी फीचर के साथ आती है। इस कार में आपको बेहद पावरफुल इंजन दिया जा रहा है इस दमदार इंजन के सपोर्ट से आपको बेहतरीन माइलेज और स्पीड रेंज मिल सकती है। इस कार में मिलने वाले 5 मॉडल बेहतरीन कीमत के साथ मिल रहे है आप अपनी पसंद का कोई भी मॉडल एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]