Renault Arkana: Creta और Seltos को टक्कर देने आई Renault Arkana, देखे कीमत और फीचर्स

By
On:
Follow Us

Renault Arkana: आजकल के समय मे ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ती जा रही है और जैसे की आप मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार देख सकते है। इसी सब के चलते Renault ने भी अपनी Renault Arkana को लॉन्च कर दीया है जो कि आज कल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह कार एक ब्रांडेड फीचर्स वाली स्पोर्ट्स कार है जो अपने ही कंपनी के जय सारी कारो को टक्कर देती नजर आएगी।

Renault Arkana

Renault Arkana कार को सभी लोगो द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। New Renault Arkana में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। कुछ रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की मानें तो ये कार दिखने मे लग्जरी लुक देती नजर आएगी साथ ही मजबूत इंजन इसमें आप देख सकते है और इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिया गए है। तो आइए जानते हैं Renault Arkana Car मे आपको कौन कौन से फीचर्स दिए गए है।

Renault Arkana
Renault Arkana

Renault Arkana में मिलेगा मजबूत इंजन

Renault Arkana के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन आपको इसमें दिया गया है और यह हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इस कार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इस दमदार कार के शानदार माइलेज की बात की जाए तो यह कार दमदार इंजन की मदद से काफी अच्छा माइलेज देती नजर आएगी।

Renault Arkana के शानदार फीचर्स

Arkana एसयूवी के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलैम्प और टेल लैम्प, 16-इंच के अलॉय व्हील, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, ऑल एलईडी लाइट्स बेहतरीन इंटीरियर, लेदर सीट्स और एयर बैग जैसे जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स के साथ आप इस कार को खरीदते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। कंपनी ने इस एसयूवी कार में इंटीरियर के साथ बहार भी शानदार लुक दिया है, जो ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है।

Renault Arkana
Renault Arkana

Renault Arkana Car की कीमत

Renault की इस Arkana SUV कार की कीमत पर नजर डाली जाए तो इसकी कीमत के बारे मे कम्पनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 8 लाख रु एक्स शोरूम से लेकर 10 लाख रु एक्स शोरूम तक शुरू हो सकती है। कम्पनी ने Renault Bigster कार मुकाबला सीधा Hyundai Creta, Kia Seltos and Maruti Suzuki Grand Vitara से किया जायेगा।

यह भी जाने :- 

Dailynews24

I love Writing Articles I Have a Lot of Experience in This Field And I Work in Writing Articles.

For Feedback - [email protected]