जब बात तेज रफ्तार पावरफुल इंजन और बहुकालिक स्पोर्टी लुक वाली बाइक की आती है तो ऐसे में Triumph Street Triple RS का नाम जुबां पर अवश्य आता है। यह स्पोर्ट बाइक कुछ महीने पहले ही लॉन्च की गई थी जो कि आज के समय में अपने पावरफुल परफॉर्मेंस और यूनिक लुक की बदौलत लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सक्षम रही है। चलिए आज हम आपको इस सपोर्ट बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।
यूनिक लुक और शानदार डिजाइन
Triumph Street Triple RS स्पोर्ट बाइक में कंपनी की ओर से काफी यूनिक लुक और शानदार डिजाइन दी गई है। आपको बता दे कि इसमें ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट शार्प बॉडी वर्क और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि इसके लोक को हर एंगल से काफी शानदार बनती है। वहीं इसके मोटे एलॉय व्हील्स और शानदार हेंडलबार रीडिंग के वक्त काफी कंफर्टेबल प्रदान करती है।
Triumph Street Triple RS के इंजन
अब बात अगर इस दमदार स्पोर्ट बाइक के ताकतवर इंजन तथा परफॉर्मेंस की बात करें तो बेहतर पावर और परफॉर्मेंस के लिए सपोर्ट बाइक में 765 सीसी का 3 सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 128.2 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 80 Nm का अधिकतर तोर को प्रोड्यूस करने में सक्षम है जिसके साथ में बाइक से स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी हुई है इस ताकतवर इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज मिलती है।
Triumph Street Triple RS के फीचर्स
दोस्तों आप अगर इस स्पोर्ट बाइक के सभी प्रकार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें फीचर्स के तौर पर फुली एलइडी लाइटिंग का प्रयोग किया गया है। जिसके साथ में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, के साथ-साथ बाइक में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Triumph Street Triple RS के कीमत
दोस्तों बात अगर कीमत की करी जाए तो यदि आप आज के समय में अपने लिए एक ताकतवर इंजन वाली स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। जिसमें आपको ताकतवर इंजन के साथ-साथ यूनिक और बहुकली लुक और सभी एडवांस फीचर्स भी मिले। तो ऐसे में आपके लिए Triumph Street Triple RS स्पोर्ट बाइक एक बेहतर विकल्प होगी जो की बाजार में केवल 11.81 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
इन्हे भी पढें…
- Zontes 350R स्पोर्ट बाइक, 350cc की पावरफुल इंजन और फ्यूचरिस्टिक लुक का मिश्रण
- Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स का अनोखा मेल
- Keeway V302C क्रूजर बाइक, पावर और परफॉर्मेंस हर मामले में Royal Enfield से बेहतर
- KTM 125 Duke स्पोर्ट बाइक, केवल ₹18,000 की डाउन पेमेंट पर अब आसानी से होगा आपका