Zelio Little Gracy Price: क्या आप आपके बच्चों को स्कूल, ट्यूशन या फिर कॉलेज से आने जाने के लिए कोई Speed Limit के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर देने के बारे में सोच रहे है। लेकिन आपको यदि समझ नहीं आ रहा है, कि कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है।
तो आप Zelio Little Gracy Electric Scooter को खरीदने के बारे में सोच सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्राइविंग लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं पड़ता है, क्योंकि यह एक स्पीड लिमिट के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। तो चलिए Zelio Little Gracy Battery, Features और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
Zelio Little Gracy Price

Zelio Little Gracy एक बहुत ही सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Speed Limit देखने को मिलता है। जिस कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ता है। स्कूल, कॉलेज और यहां तक कि ऑफिस से आने जाने के लिए भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अब यदि हम Zelio Little Gracy Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 बैटरी वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत ₹49,500 है। वहीं Zelio Little Gracy के इस बिना लाइसेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत मार्केट में ₹58,000 है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मिड बैटरी वेरिएंट की कीमत मार्केट में सिर्फ ₹52,000 है।
Zelio Little Gracy Battery

Zelio Little Gracy एक बहुत ही पावरफुल और साथ ही बिना लाइसेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यदि इस Electric Scooter के बैटरी की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट में 42V/32AH बैटरी और वहीं इसके टॉप वेरिएंट में हमें 60V/30AH बैटरी देखने को मिलता है। रेंज की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट में 55KM की रेंज वहीं टॉप वेरिएंट में 75KM की रेंज देखने को मिलता है।
Zelio Little Gracy Features
Zelio Little Gracy एक बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी तरह की कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ता है। हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सारे काम के फीचर्स देखने को मिलता है। यदि फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रियर और फ्रंट पर ड्रम ब्रेक, सेंटर लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, USB पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।
Read More:
- 181KM रेंज के साथ Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, OLA को देगी टक्कर
- 184cc इंजन और 45KM माइलेज के साथ, 2025 मॉडल Honda Hornet 2.0 स्पोर्ट बाइक लॉन्च
- Revolt RV BlazeX: OLA की छुट्टी कर देगी इलेक्ट्रिक बाइक, 150KM की रेंज के साथ स्पोर्टी लुक