अगर आप भी किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। यह भर्ती देश के अलग-अलग रेलवे जोन में की जाने वाली है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी शर्तें और जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए जो हम इस लेख में आपको बताएंगे।
किन-किन पदों पर भर्ती होगी:
- ईस्ट कोस्ट रेलवे – 1461 पद
- साउथ सेंट्रल रेलवे – 989 पद
- वेस्टर्न रेलवे – 885 पद
- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 796 पद
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 700 पद
- ईस्टर्न रेलवे – 768 पद
- वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 759 पद
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे – 679 पद
- नॉर्थर्न रेलवे – 521 पद
- साउथर्न रेलवे – 510 पद
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे – 508 पद
- सेंट्रल रेलवे – 376 पद
- मेट्रो रेलवे, कोलकाता – 225 पद
- नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे – 125 पद
- नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे – 100 पद
जरूरी योग्यताएं और उम्र सीमा:
अगर आपको लगता है कि आप ऊपर दिए गए किसी पद के योग्य हैं, तो आपको अब पद से जुड़ी योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए। यदि आपके पास यह योग्यता है, तो आप आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
अब बात करते हैं भर्ती के लिए तय गई उम्र सीमा की। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों की आयु इस बीच आती है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किस तरह होगा चयन:
असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसमें दो चरण की परीक्षा होगी – CBT-1 और CBT-2। जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं को पास करेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। फाइनल सिलेक्शन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
अब बात करते हैं आवेदन शुल्क की आवेदन शुल्क वर्गों के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है, जिसमें SC/ST, महिलाओं, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, ओबीसी, अल्पसंख्यक और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। जबकि सामान्य वर्ग (GEN) और बाकी सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
अगर आपको लगता है आप इस भर्ती के योग्य हैं, तो आप इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको अपनी सभी जानकारी को सही भरना होगा और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना न भूले।
रेलवे की यह भर्ती आपके करियर को ऊंचाइयां देने के लिए शानदार मौका हो सकती है। अगर आप 10वीं पास है और तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप इस सरकारी नौकरी के तहत अच्छी सैलरी और सुविधाएं से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- JEE Mains Answer Key 2025 Out: यहाँ से देखें Session 2 की परीक्षा का उत्तर कुंजी
- Bihar BEd Entrance Exam 2025: Important Date, Registration Process से सम्बंधित पूरी जानकारी
- ESIC में स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के लिए 500+ पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन!