Face Mask: घर पर ही बनाएं बादाम और दूध का ये खास फेस मास्क, जो आपकी त्वचा को देगा अनोखी चमक

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

Face Mask: मौसम में परिवर्तन आपकी स्किन को प्रभावित करता है जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम करीब आता है स्किन में सूखापन, खुजली एवं जलन जैसी परेशानियां ज्यादा होने लगती हैं। कम नमी एवं ठंडी हवा की वजह से त्वचा अपनी नेचुरल नमी को खोने लगती है, जिससे हमारे स्किन रुखी हो जाती है। रूखी स्किन से बचने के लिए सबसे आवश्यक है कि स्किन को हाइड्रेटेड रखा जाए। सही हाइड्रेशन से आप अपनी स्किन को हेल्दी एवं शाइनी बना सकते हैं। आज के लेख में हम आपको एक शानदार घर का बना हुआ फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं जो आमतौर पर ड्राई त्वचा के लिए लाभदायक है।

हाइड्रेटिंग फेस पैक:

बादाम, सर्दियों में न सिर्फ हमारी बॉडी के लिए लाभदायक होता है बल्कि, यह स्किन को भी हाइड्रेटेड रखता है। हमारी स्किन को मुलायम बनाने और त्वचा को नमी प्रदान करने में बादाम बेहद सहायक है क्योंकि इसके अंतर्गत विटामिन-ई एवं अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं।

फेस पैक बनाने की विधि:

सर्वप्रथम बादाम को मिक्सर में अच्छे से पीस कर पाउडर बना लें। फिर दो चम्मच बादाम पाउडर ले लें और उसमें एक चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें।

इस्तेमाल करने का सही तरीका:

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें इसके पश्चात पैक को अपने पूरे चेहरे एवं गर्दन पर लगा लें। पैक को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।

यह भी पढ़ें  घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार, जानें कैसे आटे से बना Face Pack मिनटों में देगा ग्लोइंग स्किन

Almonds and Raw Milk Face Mask

बादाम फेस पैक के लाभ:

1. बादाम के अंतर्गत मोनो अनसैचुरेटेड फैट्स एवं विटामिन ई स्किन को नमी देते हैं। जिससे हमारी सुखी स्किन को राहत मिलती है।

2. इस फेस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से स्किन मुलायम और कोमल होती है।

3. बादाम त्वचा में झुर्रियों एवं फाइन लाइंस समस्या को कम करने में सहायक है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।

4. बादाम का फेस पैक चेहरे से ब्लैकहेड्स एवं वाइटहेड्स, फुंसियों को कम करने में भी सहायक है। यह त्वचा से गंदगी को बाहर निकाल कर उसे साफ बनाता है।

5. यह फेस पैक हमारे चेहरे को न सिर्फ हाइड्रेट करता है बल्कि, उसे नेचुरल ग्लो भी देता है।

यह भी पढ़ें  Weight Loss Tips: मोटापे को फट से कम करने के लिए इन सभी ड्रिंक्स का करें इस्तेमाल, कम समय में मिलेगा रिजल्ट

निष्कर्ष:

सर्दियों के मौसम में चेहरे की देखभाल करने के लिए बादाम का यह घर बनाया हुआ फेस पैक एक शानदार उपाय है। यह न सिर्फ हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड एवं सॉफ्ट बनाता है बल्कि, उससे शाइनी बनाने में भी सहायक है। इसलिए इस पैक को कम से कम हफ्ते में एक से दो बार अवश्य इस्तेमाल करें एवं अपनी त्वचा को ठंड के मौसम में भी हेल्दी रखें।

इन्हें भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें  Hair Care Tips: झड़ते बालों से है परेशान, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल! जल्द घने और मजबूत होंगे बाल

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।