Hair Growth Remedies: बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए मेथी के पेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे आपके बाल

Souradeep

Published on:

Follow Us

Hair Growth Remedies: सभी लड़कियों को आज के समय में लंबे बाल रखना काफी ज्यादा पसंद है, क्या आप भी लंबे बाल रखना चाहते है। लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि कम है। तो जानकारी के लिए बता दे की सभी के बालों का ग्रोथ एक जैसा नहीं होता है। 

किसी के बालों का ग्रोथ बहुत ही फास्ट होता है, तो वहीं किसी के बालों का ग्रोथ थोड़ा स्लो होता है। क्या आप आपके बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से लंबा साथ ही घना करना चाहते है तो आप आपके बालों में मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि मेथी का पेस्ट हमारे बालों को तेजी से लंबा करने में मदद करता है। 

Hair Growth Remedies: बालों को लंबा करने के लिए मेथी के पेस्ट का करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे आपके बाल 

क्या आपके बालों का ग्रोथ काफी ज्यादा ही स्लो हो गया है, और आप नेचुरल तरीके से आपके बालों के ग्रोथ को बढ़ाना चाहते है। तो आप आपके बालों में मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है, मेथी के अंदर ऐसे कई पौष्टिक तत्व जैसे आयरन, प्रोटीन, Zinc मौजूद होता है। जो की हमारे बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है। 

मेथी का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि काफी सालों से बालों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है, आपको आपके जानकारी के लिए बता दे कि आप यदि आपके बालों में मेथी का पेस्ट लगाते है तो आप सिर्फ कम समय में आपके बालों के ग्रोथ को फास्ट ही नहीं करता है। बल्कि आपके जानकारी के लिए बता दे की मेथी के दानों का पेस्ट आपके बालों को भी घना और साथ ही मजबूत करने में भी मदद करता है।

मेथी के दानों के पेस्ट को आप आपके बालों में यदि सिर्फ हफ्ते में 2 से 4 दिन भी लगाते है, तो भी आपको इस पेस्ट का रिजल्ट सिर्फ 1 महीने के अंदर देखने को मिल जाएगा। मेथी के दानों के पेस्ट को बनाने का तरीका काफी आसान है। मेथी के दानों का पेस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखना होगा। उसके बाद आपको मेथी को अच्छे से पीस लेना होगा। मेथी को अच्छे से पीस लेने के बाद आपको मेथी के पेस्ट में नारियल का तेल डाल कर उसे अच्छे से गरम कर लेना होगा। 

मेथी के दानों के पेस्ट में नारियल तेल डाल कर उसे थोड़ा गरम कर लेने बाद, आपको उस तेल के मिश्रण को ठंडा कर लेना होगा। तेल ठंडा हो जाने के बाद आप चाहे तो इस तेल में लगभग 1 विटामिन E कैप्सूल का लिक्विड भी डाल सकते है। क्यूंकि विटामिन E हमारे बालों को मजबूत साथ ही काफी घना बनाता है। इसके बाद आपको नहाने से 1 घंटे पहले इस मिश्रण को अच्छे से लगा लेना होगा। इस मिश्रण को अच्छे से लगा लेने के बाद, आपको आपके बालों को 1 घंटे बाद शैंपू से अच्छे से धो लेना होगा। 

Read More:

अगर नहीं चाहते चेहरे पर झुर्रियां और रहना चाहते हैं लंबे समय तक जवान, तो खाए ये चीजे

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हम रोज क्या करें? आएये जानते है

Fat Loss Drinks: फट से मोटापे को कम करने के लिए जीरा और नींबू के रस का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Sunscreen For Winter: सर्दियों में कौन सी सनस्क्रीन करनी चाहिए इस्तेमाल? यहाँ देखे पूरी जानकारी

Weight Loss Drinks: मोटापे को फट से कम करने के लिए सुबह इन हेल्दी ड्रिंक्स का करें सेवन, जल्द मिलेगा रिजल्ट

App में पढ़ें