चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हम रोज क्या करें? आएये जानते है

By
On:
Follow Us

यदि आपका चेहरा सुबह उठने के बाद रूखा सूखा रहता है, तो एक अच्छी त्वचा देखभाल की जरूरत है, नियमित रूप से फॉलो करें, आपके चेहरे पर चमक तथा निखार आ जाएगा सुबह उठने बाद ही यह करे कम त्वचा की देखभाल के नाम सुनते ही  लोग बहुत ज्यादा परेशान होते हैं,क्योंकि लोगों को लगता है इसमें बहुत ज्यादा टाइम लगेगा परंतु लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है.

कि वह अपनी त्वचा की देखभाल कर सकें मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि काम समय में भी त्वचा की देखभाल की जा सकती है, अगर आप हर दिन एक बेहद सरल योजना का पालन करेंगे तो आप खुद की त्वचा में एक बहुत बड़ा अंतर पाएंगे. यदि आप अपने चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार पाना चाहते हैं, तो यदि आप सरल तारिका का तलाश कर रहे हैं, तो ये तीन बुनियाद काम अपनी आपकी मोर्निग का हिस्सा बनना चाहते हैं आइए जानते हैं कौन से हैं 

What should we do everyday to bring glow on the face Let's know
What should we do everyday to bring glow on the face Let’s know
  • ठंडा पानी से चेहरा धोना 

सबसे आसान काम जो आप हर सुबह करते हैं परंतु आपको यह नहीं पता कि कैसे करना है, वाह है आपके चेहरे  को ठंडा पानी से धोना हां आपको यह काम  उठने के तुरंत बाद  ही करना है, अगर आप कहीं बहार भी नहीं जाते हैं तो यह  काम जरूरी है, पानी से चेहरे धोने के बाद आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से चमक को बढ़ता है,

सुबह-सुबह चेहरे को धोने से जो रात में आपके चेहरे पर ऑयल स्किन पर लगा रहता है, वाह धोने के लिए पूरा साफ हो जाता है, मगर हां ये बात ध्यान में रखेगी कभी भी जो आपके शरीर में साबुन लगाती है वाह अपने चेहरे पर ना लगाए,

  • मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए बहुत अच्छी होती है, यह  चेहरे को पूरी तरह से साफ कर देती है कहा जाता है कि पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें फिर आप प्राकृतिक फेस पैक लगाएं मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से सभी प्रकार की गंदी तथा तेल हटा देती है, बेहतर परिणाम मुल्तानी फेस पैक में शहद मिलकर लगाये ,

  • ग्लिसरीन

ग्लिसरी त्वचा को शुद्ध तरीके से हाइड्रेट रखता है, आप एक कटोरी में थोड़ा सा गुलाब जल तथा नींबू और उसमें ग्लिसरी मिलाकर एक पेस्ट बना सकते हैं, एक छोटी बोतल में रख सकते हैं तथा ठंडा स्थान पर उसे रखें ताकि वह गर्म न हो अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स का शिकायत है, रोजाना इस्तेमाल करने के लिए इस्तमाल करें, तथा यह कहां जाता है कि पिंपल्स को करण होने वाली निशान को दूर किया जाता है

Read More:

Fat Loss Drinks: फट से मोटापे को कम करने के लिए जीरा और नींबू के रस का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Sunscreen For Winter: सर्दियों में कौन सी सनस्क्रीन करनी चाहिए इस्तेमाल? यहाँ देखे पूरी जानकारी

Weight Loss Drinks: मोटापे को फट से कम करने के लिए सुबह इन हेल्दी ड्रिंक्स का करें सेवन, जल्द मिलेगा रिजल्ट

सर्दियों में Sensitive Skin की देखभाल के बेहतरीन उपाय जानें कैसे बचें रूखेपन और जलन से

Long Hair Tips: बालों को कम समय में कमर तक लंबा करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment