Skin Care In Winter: सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या से इस प्रकार मिलेगा छुटकारा, जानिए उपाय

Abhi Raj
By
On:
Follow Us

Skin Care In Winter: सर्दियों के मौसम में यूं तो हमें बहुत से छोटे बड़े समस्याओं का सामना करना पड़ता है, परंतु उनमें से सबसे महत्वपूर्ण और सबसे आम सर्दियों के मौसम में फटी एड़ियों का समस्या बन चुकी है। खास बात तो यह है कि इस समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हो चुके हैं और इसे हमेशा के लिए छुटकारा भी प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आपके पास भी यह समस्या आ रही है तो चलिए आज मैं आपको इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताता हूं।

Skin Care In Winter: शहर का करें उपयोग

सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन सूख जाने के कारण हुए फट जाती है आमतौर पर यह हमारे पैरों के पिछले हिस्से यानी कि एरिया में होती है, जो की ड्राई होने के कारण फटी फटी लगते हैं। एसएमएस शहर पुराने ही जमाने से त्वचा को कोमलता प्रदान करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है जिसका इस्तेमाल कर आप फटी एड़ियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

यदि आप अपने फटी एरिया से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नारियल का तेल अपने फटी हुई त्वचा पर जरूर लगानी चाहिए। आपको बता दे कि यह तेल आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देता है जिससे त्वचा की नमी हमेशा बरकरार रहती है।

सर्दियों में जुराबे पहने

Skin Care In Winter

सर्दियों के मौसम में सर्दी से बचने के अलावा भी जुराब आपकी बहुत से समस्याओं को दूर रखने में मदद करती है यदि आप सर्दियों के मौसम में मॉइश्चराइजर लगाने के बाद जुराब पहने रखते हैं तो इस तरह इसकी हाइड्रेट रहती है। इससे ऑक्सीडेंट एक्टिव तनाव कम होता है और त्वचा को पोषण मिलता है जिससे आप फटी एड़ियों की समस्या से दूर रहेंगे।

गुनगुने पानी में पैरों को भिगोए

सर्दियों के मौसम में गुनगुना पानी का इस्तेमाल हमें करना चाहिए पीने से लेकर नहाने तक में यह फायदेमंद होता है परंतु यदि आप अपने फटी एड़ियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको गुनगुने पानी में अपने पैरों को हर रोज भिगोने चाहिए जिससे आप फटी एड़ियों की समस्या से दूर रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

Abhi Raj

Abhi Raj

My Name is Abhi Raj, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]