नए साल में सिर्फ ₹6,000 में HMD Key स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

HMD Key Price: HMD Global ने आपने नए स्मार्टफोन HMD Key को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। HMD Key एक बजट प्राइस रेंज का स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। लेकिन जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है। 

HMD Key के इस बजट स्मार्टफोन को सिर्फ ₹6,000 के प्राइस रेंज में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। यदि आपका बजट काफी कम है, तो आप इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि प्राइस के अनुसार इस स्मार्टफोन पर अच्छा Performance देखने को मिल जाता है। तो चलिए अब HMD Key के Specifications के बारे में जानते है। 

HMD Key Price 

HMD Key Price 
HMD Key Price

HMD Key एक बजट प्राइस रेंज का स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च किया गया है। यदि HMD Key Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लेकिन जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में £59 है, जो की भारतीय रुपए यानी INR के हिसाब से ₹6200 के करीब है। 

HMD Key Display 

HMD Key स्मार्टफोन Midnight Black और Icy Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बजट स्मार्टफोन पर हमें HMD के तरफ से प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। HMD Key Display की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन 6.52” का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 60Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी! जाने ऑफर

HMD Key Specifications 

HMD Key Specifications 
HMD Key Specifications

HMD Key स्मार्टफोन पर हमें प्राइस के अनुसार Decent Performance देखने को मिलता है। यदि HMD Key Specifications की बात करें, तो Unisoc 9832E प्रोसेसर दिया गया है। जो 2GB तक RAM के साथ आता है, लेकिन इसके RAM को वर्चुअल तरीके से हम 4GB तक बढ़ा सकते है। और यह स्मार्टफोन Android 14 Go Edition के साथ आता है, इस कारण सभी Apps इस स्मार्टफोन पर काफी आसानी से Open भी हो जाता है। 

HMD Key Camera

HMD Key Camera
HMD Key Camera

HMD Key स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च डेट के बारे में कुछ कहां नहीं जा सकता है, क्यूंकि इस रेंज में भारत में हमें और भी कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। यदि HMD Key Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  180W की फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 9 मिनट मे होगा फुल चार्ज, देखे Oppo Reno 13 Pro 5G का फीचर्स

HMD Key Battery 

HMD Key के इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि HMD Key Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4000mAh का बैटरी दिया गया है। जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।