Honor MagicBook X16 2024 लांच, जानिए क्या होगी इसकी कीमत

Harsh

Published on:

Follow Us

Honor MagicBook X16 2024: आज के समय में टेक्नोलॉजी के बढ़ते हुए विस्तार के साथ साथ मार्किट में टेक्नोलॉजी की डिमांड और क्रेज देखा जा सकता है। टेक्नोलॉजी बेस्ड बेहतरीन गैजेट्स मार्किट में आज के समय में उपलब्ध है। रिपब्लिक डे के मौके पर ई कॉमर्स की साइट अमेजन पर चल रही शानदार सेल के बीच Honor ने अपना जबरदस्त और स्टाइलिश MagicBook X16 2024 लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

यह शानदार लैपटॉप रिफ्रेश 2023 लाइन अप को रिप्लेस करेगा जिसे अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। इस शानदार लैपटॉप में काफी सारे फीचर्स और नए अपडेट्स देखने को मिलते है। इस लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िये।

Honor MagicBook X16
Honor MagicBook X16

Honor MagicBook X16 2024 लैपटॉप खास उन ग्राहकों के लिए बनाया गया जो किफायती दाम पर दमदार फीचर और फैसिलिटी वाले लैपटॉप लेना चाहते है। इसमें 12th जनरेशन का Intel H सीरिज चिपसेट शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में और भी कई फीचर्स देखने को मिलते है। इस लैपटॉप की कीमत भी काफी कम है जो आपको कम बजट के साथ मिल सकता है। आइये इस जबरदस्त लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में बात करते है।

Honor MagicBook X16 2024 Price

सबसे पहले इस शानदार लैपटॉप की कीमत की बात करें तो Honor का शानदार MagicBook X16 2024 भारतीय बाजार में 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज और सिंगल स्पेस ग्रे कलर के साथ 44,990 रूपये में लॉन्च किया गया है। अमेजन में चल रही रिपब्लिक डे स्पेशल सेल में इस फोन पर SBI क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को खास 3,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इस शानदार सेल का फायदा आप उठा सकते है और इस लैपटॉप को सस्ती कीमत के साथ खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें  स्मार्टफोन खरीदने पर बचाए पैसे, ₹5,500 की डिस्काउंट पर मिल रही Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन

Honor MagicBook X16 2024 Features

Honor के दमदार MagicBook X16 2024 लैपटॉप के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर शामिल किए गए है इसमें आई सेफ्टी के लिए TUV रीन्लैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और TUV रीन्लैंड फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही हुड के निचे हाई पावर की परफोर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में Intel Core i5 12450H प्रोसेसर शामिल किया है जिसमे 8GB LPDDR4x रैम और 512GB PCle Gen 4 SSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप की बॉडी एल्युमिनियम मिश्र धातु से बनी जो इस लैपटॉप के लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाता है। यह लैपटॉप Honor कनेक्शन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें  12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ OPPO A3i Plus हुआ लॉन्च, जाने कीमत
Honor MagicBook X16
Honor MagicBook X16

डिस्प्ले की बात करें तो ऑनर के शानदार लैपटॉप में 16 इंच का ऑनर फुलव्यू डिस्प्ले, FHD रेज्यूलेशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 89% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 45% NTSC, 300nits पीक ब्राइटनेस, 4.4mm साइड बेजल्स, ई बुक मोड जैसे फीचर्स इस लैपटॉप में ऑनर ने शामिल किये है। इस लैपटॉप में और भी बहुत से फीचर और फैसिलिटी दी जा रही है। बेस्ट स्टोरेज कैपेसिटी के साथ दमदार डिस्प्ले, हाई पावर प्रोसेसर के साथ कैमरा ऑप्शन भी इस लैपटॉप में दिया जा रहा है।

कन्क्लूजन

HONOR MagicBook X16 2024 लैपटॉप में बेहतरीन फीचर के साथ यह लैपटॉप आपको बहुत ही कम कीमत में दिया जा रहा है। आप इस शानदार सेल का फायदा उठाकर इस स्टाइलिश और दमदार लैपटॉप को अपना बना सकते है। इसमें आपको सिंगल ग्रे कलर का स्टाइलिश लैपटॉप दमदार प्रोसेसर के साथ मिल रहा है। तो ज्यादा सोचिये मत और इस शानदार लैपटॉप को सस्ती कीमत के साथ अपने घर ले आइये, उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको अच्छी मदद मिली होगी।

यह भी पढ़ें  100W सुपर फास्ट चार्जर और Gaming Processor के साथ लॉन्च हुई OnePlus का सबसे दमदार 5G स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें :-