Honor Tab X9 Pro Price: ग्लोबल मार्केट में Honor के स्मार्टफोन्स और टैबलेट को लोग दमदार Performance के कारण काफी पसंद करते है। Honor ने ग्लोबल मार्केट में आपने नए टैबलेट Honor Tab X9 Pro को 11.5” डिस्प्ले और साथ ही 8300mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Honor Tab X9 Pro Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
Honor Tab X9 Pro Price
Honor Tab X9 Pro एक बहुत ही पावरफुल टैबलेट है, इस टैबलेट पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल प्रदर्शन भी देखने को मिल जाता है। यह टैबलेट चीनी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है। यदि Honor Tab X9 Pro Price की बात करें, तो इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी मार्केट में 1099 युआन है।
जो कि भारतीय रुपए यानी INR के हिसाब से लगभग ₹12,800 के करीब होता है। वहीं इस बजट टैबलेट के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 1499 युआन है। हो भारतीय रुपए यानी INR के अनुसार लगभग ₹17,500 के करीब होता है। यह पावरफुल टैबलेट Azure, Jade Dragon Snow, और Cangshan Gray जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Honor Tab X9 Pro Display
Honor Tab X9 Pro के इस टैबलेट पर हमें पावरफुल Performance के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। Honor Tab X9 Pro Display की यदि बात करें, तो इस टैबलेट पर 11.5” का बढ़ा सा LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Honor Tab X9 Pro Specifications
Honor Tab X9 Pro एक पावररल टैबलेट है, इस मिड रेंज टैबलेट पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। अब अगर हम Honor Tab X9 Pro Specifications की बात करें, तो इस टैबलेट पर Honor के तरफ से Snapdragon 685 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो कि 8GB तक RAM और साथ ही 128GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
Honor Tab X9 Pro Camera
Honor Tab X9 Pro पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। Honor Tab X9 Pro के इस टैबलेट के बैक पर हमें 8MP का कैमरा और वहीं इस मिड रेंज टैबलेट के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Honor Tab X9 Pro Battery
Honor Tab X9 Pro के इस मिड रेंज टैबलेट पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार Battery भी देखने को मिल जाता है। यदि Honor Tab X9 Pro Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर हमें 8300mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिल जाता है। जो कि 35 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
- सिर्फ ₹8,499 में खरीदें itel S24 स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेगी 16GB RAM
- 350cc इंजन के साथ New Rajdoot 350 जल्द होगी लॉन्च, सीधे Royal Enfield को देगी टक्कर
- 50MP ड्यूल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Huawei Enjoy 70s हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 50MP कैमरा, 16GB तक RAM के साथ OPPO Reno 13 Pro जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 12GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y200+ हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस