11.5” डिस्प्ले और 8300mAh बैटरी के साथ Honor Tab X9 Pro टैबलेट हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Honor Tab X9 Pro Price: ग्लोबल मार्केट में Honor के स्मार्टफोन्स और टैबलेट को लोग दमदार Performance के कारण काफी पसंद करते है। Honor ने ग्लोबल मार्केट में आपने नए टैबलेट Honor Tab X9 Pro को 11.5” डिस्प्ले और साथ ही 8300mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Honor Tab X9 Pro Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Honor Tab X9 Pro Price

Honor Tab X9 Pro एक बहुत ही पावरफुल टैबलेट है, इस टैबलेट पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल प्रदर्शन भी देखने को मिल जाता है। यह टैबलेट चीनी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है। यदि Honor Tab X9 Pro Price की बात करें, तो इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी मार्केट में 1099 युआन है। 

जो कि भारतीय रुपए यानी INR के हिसाब से लगभग ₹12,800 के करीब होता है। वहीं इस बजट टैबलेट के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 1499 युआन है। हो भारतीय रुपए यानी INR के अनुसार लगभग ₹17,500 के करीब होता है। यह पावरफुल टैबलेट Azure, Jade Dragon Snow, और Cangshan Gray जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Honor Tab X9 Pro Display

Honor Tab X9 Pro के इस टैबलेट पर हमें पावरफुल Performance के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। Honor Tab X9 Pro Display की यदि बात करें, तो इस टैबलेट पर 11.5” का बढ़ा सा LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  इस साल मात्र ₹737 की मंथली EMI पर घर लाएं 108MP कैमरा और 8GB रैम वाली OnePlus Nord CE3 Lite 5G स्मार्टफोन

Honor Tab X9 Pro Specifications 

Honor Tab X9 Pro Specifications
Honor Tab X9 Pro Specifications

Honor Tab X9 Pro एक पावररल टैबलेट है, इस मिड रेंज टैबलेट पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। अब अगर हम Honor Tab X9 Pro Specifications की बात करें, तो इस टैबलेट पर Honor के तरफ से Snapdragon 685 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो कि 8GB तक RAM और साथ ही 128GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Honor Tab X9 Pro Camera 

Honor Tab X9 Pro पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। Honor Tab X9 Pro के इस टैबलेट के बैक पर हमें 8MP का कैमरा और वहीं इस मिड रेंज टैबलेट के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  8850mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ Xiaomi Pad 7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस

Honor Tab X9 Pro Battery 

Honor Tab X9 Pro Battery 
Honor Tab X9 Pro Battery

Honor Tab X9 Pro के इस मिड रेंज टैबलेट पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार Battery भी देखने को मिल जाता है। यदि Honor Tab X9 Pro Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर हमें 8300mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिल जाता है। जो कि 35 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।