50MP ड्यूल कैमरा और 8GB तक RAM के साथ Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Huawei Enjoy 70X Price: पावरफुल Performance के मामले में Huawei के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है, Huawei ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में नए स्मार्टफोन Huawei Enjoy 70X को 8GB तक RAM और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Huawei Enjoy 70X Specifications के बारे में जानते है। 

Huawei Enjoy 70X Price 

Huawei Enjoy 70X Price 
Huawei Enjoy 70X Price

Huawei Enjoy 70X अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। Huawei Enjoy 70X Price की बात करें, तो चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 1799 युआन है, जो INR के हिसाब से ₹21000 के करीब होता है। वहीं इस मिड रेंज स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2299 है। जो कि भारतीय रुपए यानी INR के हिसाब से ₹26,900 के करीब है। 

Huawei Enjoy 70X Display 

Huawei Enjoy 70X एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि Huawei Enjoy 70X Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.7” का कर्व्ड Edge डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें  पापा की परियों को अपनी और आकर्षित कर रहा Vivo का यह 5G स्मार्टफोन V40 SE

Huawei Enjoy 70X Specifications 

Huawei Enjoy 70X Specifications 
Huawei Enjoy 70X Specifications

Huawei Enjoy 70X के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। अब यदि Huawei Enjoy 70X Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Kirin 8000A का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि 8GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

Huawei Enjoy 70X Camera & Battery

Huawei Enjoy 70X Camera
Huawei Enjoy 70X Camera

Huawei Enjoy 70X के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले और काफी पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। इसके बैक पर हमें 50MP ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं Huawei Enjoy 70X Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी दिया गया है। जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  Vivo T3x 5G: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन! जानिए कीमत, फीचर्स