सिर्फ ₹9,899 में शुरू हुई Infinix XPAD की सेल, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Infinix XPAD Price: क्या आप आपके लिए कोई नया टैबलेट लेने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि काफी कम है। तो आप Infinix XPAD टैबलेट को खरीदने के बारे में सोच सकते है। इस टैबलेट को Infinix ने हाल ही में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। 

Infinix XPAD Tablet की बात करें, तो यह बजट सेगमेंट में आने वाला एक बहुत ही दमदार Performance वाला टैबलेट है। हमें Infinix के इस टैबलेट पर 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज देखने को मिल जाता है। चलिए Infinix XPAD Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Infinix XPAD Price 

Infinix XPAD एक बजट सेगमेंट में आने वाला दमदार टैबलेट है। यदि आपका बजट कम है, तो आप इस बजट टैबलेट को खरीदने के बारे में सोच सकते है। यदि Infinix XPAD Price की बात करें, तो इस टैबलेट को कुल दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। 

इस बजट टैबलेट के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹10,999 है। वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है। लेकिन ऑफर में इस बजट टैबलेट को सिर्फ ₹9,899 में खरीद सकते है। यह टैबलेट टाइटन गोल्ड, स्टेलर ग्रे, फ्रॉस्ट ब्लू में उपलब्ध है। 

Infinix XPAD Specifications

Infinix XPAD Display 

Infinix XPAD टैबलेट पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि बजट प्राइस सेगमेंट में काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Infinix XPAD Display की बात करें, तो Infinix के इस बजट टैबलेट पर हमें Infinix के तरफ से 11” का बढ़ा सा फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Infinix XPAD Specifications 

Infinix XPAD एक बहुत ही पावरफुल टैबलेट है, Infinix के इस टैबलेट पर हमें काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देखने मिल जाता है। अब यदि Infinix XPAD Specifications के बारे में बताएं, तो इस टैबलेट पर हमें MediaTek Helio G99 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Infinix XPAD Camera 

Infinix XPAD Camera 
Infinix XPAD Camera

Infinix XPAD पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि Infinix XPAD Camera की बात करें, तो इस टैबलेट के बैक पर हमें 8MP का कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इस बजट टैबलेट के फ्रंट पर हमें 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 

Infinix XPAD Battery 

Infinix XPAD Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर हमें Infinix के तरफ से पावरफुल Performance के साथ बढ़ा बैटरी देखने को मिलता है। Infinix XPAD Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर 7000mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की 18 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

App में पढ़ें