16GB RAM, 50MP ड्यूल कैमरा के साथ Realme V70 हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Realme V70 Price: चीनी स्मार्टफोन मार्केट में Realme ने आपने V सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme V70 को लॉन्च कर दिया है। अभी यह स्मार्टफोन सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्सी हुआ है, लेकिन जल्द यह 5G स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। 

Realme V70 के इस पावरफुल स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं यदि इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें, तो इसे मिड रंग बजट प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। चलिए Realme V70 Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Realme V70 Price 

Realme V70 Price 
Realme V70 Price

Realme V70 स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। यदि Realme V70 Price की बात करें।

 तो इस 5G Smartphone के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 1199 युआन है। जो INR के अनुसार ₹14,200 के करीब है। वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹17,760 के करीब है। 

यह भी पढ़ें  iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन का लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस

Realme V70 Display 

Realme V70 के इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो वहीं यदि Realme V70 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.72” का बढ़ा सा एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह। यह बढ़ा सा HD+ डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Realme V70 Specifications 

Realme V70 Specifications 
Realme V70 Specifications

Realme V70 5G Smartphone पर हमें Realme के तरफ से बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो Realme V70 Specification की यदि बात करें, तो डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। जो 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल RAM फीचर के जरिए 16GB तक बढ़ा भी सकते है। 

यह भी पढ़ें  सिर्फ 11,499 रुपये में मिल रहा है Kodak 32 QLED TV, घर बन जाएगा सिनेमा हॉल

Realme V70 Camera 

Realme V70 Camera 
Realme V70 Camera

Realme V70 स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि Realme V70 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। लेकिन वहीं इसके फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आया है। 

Realme V70 Battery 

Realme V70 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance साथ ही जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो अब यदि Realme V70 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh बैटरी देखने को मिलता है। जो 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  गरीबों के बजट में Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश! जाने कीमत

Read More: