Kawasaki Ninja 650: रेसिंग बाइक की बादशाहत, रफ्तार के दीवानों के लिए
इस बाइक में आपको कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम, TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है
Kawasaki Ninja 650 में बेहतर विंडशील्ड, नए टायर, शार्प निंजा स्टाइलिंग और क्लीनर एमिशन जैसे सुपर फीचर्स मिलेंगे
Kawasaki Ninja 650 में 649 cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है
मोटरसाइकिल को ट्रेलिस हाई-टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम पर विकसित किया गया है
Kawasaki Ninja 650 में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक शामिल हैं.
Kawasaki Ninja 650 डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायरों पर चलती है. इसमें पहले की तरह 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा
Kawasaki Ninja 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7.12 लाख रुपए रखी है
MG ZS EV: इलेक्ट्रिक SUV की जानदार रेंज और फीचर्स ने मार्केट में मचाई धूम
Learn more