Soft Lips In Winter: अगर आप भी चाहते हैं सर्दियों में मक्खन की तरह मुलायम होठ, तो सिर्फ करें यह 4 काम

Published on:

Follow Us

Soft Lips In Winter : सर्दियां आते ही क्यों होंठ फटने स्किन फटने हाथ पैर की त्वचा का फटना या एक आम बात है। आजकल के लोग इस बीमारी से बहुत परेशान है। खास करके होंठ का फटना ज्यादा देखा गया है लोगों में। यूं तो हम कह सकते हैं होंठ फटने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे की ठंड शुष्क मौसम सूरज की रोशनी से होने वाले छती और होंठ चाटना इत्यादि।

जब भी हम ऐसा करते हैं तो हमारे मुंह के अंदर का सलयावा होठों पर लग जाता है। जिसकी वजह से त्वचा शुष्क हो जाती है। और वह फटना शुरू हो जाती है। होंठ बहुत सेंसिटिव अंग है।  इसलिए हमें इसका खास ख्याल रखना चाहिए।

मुलायम होंठ पाने के लिए क्या करें 

कौन-सी आदतें सुधारे : कुछ आदते हैं जो आपको सुधार नहीं होंगी। जैसे कि आपको बार-बार अपने जीभ से होठों को चाटना बंद करना चाहिए।और अपने होठों पर कोई भी सस्ती या खराब प्रोडक्ट, लिपस्टिक,नहीं लगना चाहिए। ध्यान रहे जो प्रोडक्ट आप लग रहे हैं। वह एक अच्छी कंपनी का हो और उसके एक्सपायरी डेट भी आप चेक कर लें। उस पर कोई भी एक्सपायर प्रोडक्ट ना इस्तेमाल करें जैसे कि वैसलीन बोरोप्लस या कोई भी मॉइस्चराइजर क्रीम जो एक्सपायर हो चुकी है।

वह अपने होठों पर ना लगाएं। साथ ही अपने होठों को नोचना, काटना, और चाटने, की आदत को छोडना होगा। उनके इस आदत से होंठ हमेशा रुखे हुए पाए जाते हैं। इसलिए उन्हें तुरंत इस आदत को बदलना होगा वर्ना इससे कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें  Skin Tips: ऑयली त्वचा पर मुंहासों से जल्द छुटकारा पाने के लिए अपनाय ये घरेलू नुस्खा, देखे

Soft Lips In Winter

कौन सी आदत डालें 

ठंड के मौसम में हमें एक ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसमें  सिरमाइंड्स, डायमेथीकॉन, पेट्रोलियम शियाबटर, और सफेद पेट्रोलियम, जेली जैसे सुखदायक एजेंट हो जो हमारे होठों को मुलायम और सुंदर रखने का काम करेगा। 

पॉल्यूशन और शुष्क हवा जैसे कारण से आपका शरीर और हॉट शुष्क सुस्त और फटे हुए हो जाते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में होठों की नमी बनाई रखने के लिए पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए आप कोशिश करें कि आपको हर दिन काम से कम तीन-चार लीटर पानी पीना है। 

वही हम होठों को मुलायम बनाने के लिए शहद, मलाई,और एलोवेरा जेल जैसी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।  आप अपनी फोटो को मुलायम रखने के लिए घर की बनी घी भी आपके होठों को नमी प्रदान करती हैं। साथ ही आपको अपने खान-पान पर अच्छा ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें  Skin Care: हल्दी और शहद के स्क्रब से पाएं चमकदार और बेदाग त्वचा, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

इन्हें भी देखें: