Kalonji For Hair: इस तरह से करें कलौंजी इस्तेमाल और पाएँ काले घने लम्बे बाल

Shivangi

Published on:

Follow Us

Kalonji For Hair: आज कल होने वाले प्रदूषण के कारण कई बार हमारे बाल रूखे, बेजान, भूरे दिखाई देते हैं जोकि बहुत ही बेकार लगते हैं और इसके लिए हम कई सारे महंगे उपचार करने लगते हैं लेकिन हमारे घर में ही कुछ ऐसी वस्तुएँ उपलब्ध होती है जिसका प्रयोग करके हम अपने बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं तो आइये जानते हैं कलौंजी के फ़ायदे के बारे में और इसे अपने बालो पर किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले इसका पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए जिससे कि कोई भी साइड इफ़ेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएँगा और आप इससे बच सकेंगे।

Kalonji
Kalonji

Benefits of Kalonji For Hair

कलौंजी का प्रयोग हम अपने बालों के लिए कर सकते हैं जो कि हमारे बालों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होता है और हम महंगे प्रोडेक्ट के बजाए घरेलू तरीक़े से अपना हेयर केयर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कलौंजी हमारे बालों के लिए कितना फ़ायदेमंद है।

  • कलौंजी में थाइरोक्विनोन पाएँ जाते हैं जो बालों के रोमों को उत्तेजित करते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।
  • कलौंजी के तेल को इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है।
  • कलौंजी में फैटी एसिड, विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाएँ जाते हैं जो हमारे बालों को भरपूर पोषण देते हैं और बालों को मज़बूत रखते हैं।
  • कलौंजी में पाएँ जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट गुण के कारण ये हमारी बालों में चमक लाने में काफ़ी मददगार होते हैं।
  • यदि हम लंबे समय तक कलौंजी के तेल का प्रयोग अपने बालों पर करते हैं तो ये हमारी बालों को सफ़ेद होने से भी रोकते हैं और हमारे बाल लंबे समय तक काले रहते हैं।

How to Use Kalonji For Hair

  • नारियल के तेल में कलौंजी को डालकर हल्का गर्म करें और शीशे के जार में भर कर 3-4 दिनों के लिए धूप में रखें और फिर इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करें ये आपकी बालों में चमक और कालापन साथ ही साथ बालों को मज़बूत करने में काफ़ी मददगार होगा।
  • कलौंजी के बीजों को पानी में डालकर हल्का गर्म करें और फिर इसे रात भर के लिए छोड़ दें अगले दिन पानी को अलग कर के कलौंजी के बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इसे बाल धोने से 1 घंटे पहले पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लें और अपने बालों को इसके पानी से धो लें।
Kalonji For Hair
Kalonji For Hair

Also Read:-