Swift Hybrid की डिजाइन देख लोग हुए हैरान जानें कीमत

कंपनी अपनी पॉपुलर 2 कारों को हाइब्रिड करने का प्लान बना रही है. ये Maruti Swift और Maruti Dzire 

Swift में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है. इसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी हो सकती है 

Swift में  वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सुजुकी वॉयस एसिस्टेंस और OTA (over-the-air) अपडेट्स दिया गया है.  

Swift में अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II समेत और भी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

Swift Hybrid जेनरेशन हैचबैक की माइलेज 35-40 kmpl तक की हो सकती है। 

Swift Hybrid की कीमत 10 लाख के आस पास हो सकती है

Swift Hybrid में मल्टी-फंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो  फीचर्स देखने को मिलेंगे।