400cc का बाहुबली जैसा इंजन और कटप्पा जैसा लुक के साथ खरीदे Bajaj Avenger 400, देखे कीमत

Published on:

Follow Us

Bajaj Avenger 400 : दोस्तों अगर आप कोई दमदार इंजन और खतरनाक लुक वाला कोई जबरदस्त और धाकड़ बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का होने वाला है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए Bajaj की तरफ से लांच हुआ एक जबरदस्त लुक और खतरनाक इंजन पावर वाला दमदार बाइक लेकर आए हैं। जिसे देखने के बाद आप इसे बिना खरीदे नहीं रह पाएंगे। तो चलिए हम जानते हैं बजाज के Bajaj Avenger 400 बाइक में मिलने वाली फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Bajaj Avenger 400 का बाहुबली जैसा इंजन पावर

अब अगर हम एक नजर डालते हैं बजाज की Bajaj Avenger 400 बाइक में मिलने वाले इंजन पावर के ऊपर तो यह बाइक 399.6 सीसी के दमदार इंजन के साथ देखने को मिलता है, जो काफी खतरनाक क्वालिटी का पावर प्रोड्यूस करता है। इसी के साथ-साथ यह बाइक डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक फीचर्स के साथ आता है। तथा इस बाइक में आपको 48.55 bhp पर 14800 का rpm तथा 42.5 nm पर 130200 का rpm देखने को मिलेगा।

Bajaj Avenger 400 का माइलेज फीचर्स

Bajaj Avenger 400

आप अगर हम बात करते हैं बजाज कि Bajaj Avenger 400 में मिलने वाली माइलेज के ऊपर तो बजाज के यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग पैसे लेकर 25 किलोमीटर के बीच का माइलेज दे देता है। इसके अलावा यह बाइक 12.8 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलेगा। इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो Bajaj Avenger 400 बाइक 88 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।

यह भी पढ़ें  नयें अंदाज़ में सभी की पसंदीदा बन रही Bounce Infinity की यह शानदार स्कूटर E1

Bajaj Avenger 400 का कीमत

अब हम अगर बात करते हैं Bajaj Avenger 400 बाइक के कीमत के बारे में तो इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 182000 देखने को मिलेगा। अगर आप इस बाइक को EMI पर लेना चाहते हैं तो यह बाइक EMI में भी अवेलेबल है।

Also Read

यह भी पढ़ें  Apache RTR 310 को बाजार से बाहर करने 300cc दमदार इंजन के साथ आई Benelli TNT 300 बाइक